हुंडई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर आए 15 लाख ग्राहक, 20 हजार ग्राहकों ने किया रजिस्ट्रेशन

हुंडई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर आए 15 लाख ग्राहक, 20 हजार ग्राहकों ने किया रजिस्ट्रेशन
X
हुंइर्ड अब शोरूम के साथ ही अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच रहा कारें। अब तक 15 लाख लोग कर चुके हैं साइट विजिट।

पहले जो लोग टेस्ट ड्राइव के बाद और शोरूम पर पहुंचकर ही कार खरीदना पसंद करते थे। अब कंपनी के (Online Platform) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रजिस्ट्रेशन कर कार के सभी फिचर की जानकारी लेकर बुकिंग तक करा रहे हैं। इसका दावा खुद कार कंपनी हुंडई (Hyundai) ने किया है। लॉकडाउन के बाद कंपनी द्वारा शुरू किये गये। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 15 लाख लोगों ने इसे पसंद किया है। इतना ही नहीं इस पर करीब 20 हजार ग्राहकों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है।

दरअसल, हुंडई कार कंपनी की (Online Sell) ऑनलाइन बिक्री मंच पर अब तक 15 लाख से अधिक संभावित ग्राहक आये हैं। मार्च में पेश किए जाने के बाद से अब तक इस मंच पर 20,000 से ज्यादा लोगों ने कंपनी की अलग अलग कार मॉडल के बारे में पूछताछ भी की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके क्लिक टू बाय मंच को मार्च से अब 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। कंपनी के इस मंच से उसके 600 डीलरशिप जुड़े हैं।

इतना ही नहीं कंपनी क इस मंच पर (Consumer) ग्राहकों ने कार खरीदने का पूरा अनुभव ऑनलाइन उठा सकते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि इस मंच पर 20,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं और 1,900 से ज्यादा कारों की बुकिंग हुई हैं। यह बुकिंग अभी जारी है। वहीं लोगों रुझान भी अच्छा खासा है।

Tags

Next Story