Car Offers: नवंबर में Hyundai की इन कारों पर मिल रहा 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

Car Offers: नवंबर में Hyundai की इन कारों पर मिल रहा 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स
X
कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) नवंबर महीने में अपनी कारों पर ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत ग्राहकों को अच्छी छूट के साथ कार खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है।

Hyundai Car Offers November 2022: फेस्टिवल सीजन में भारी डिस्काउंट देने के बाद कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) नवंबर महीने में अपनी कारों पर ऑफर (November car discounts offers) लेकर आई है। ऑफर के तहत ग्राहकों को अच्छी छूट के साथ कार खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने अपनी एसयूवी लाइनअप कारों पर कोई छूट नहीं दी है, लेकिन सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, i20, ऑरा और कोना इलेक्ट्रिक जैसे अन्य मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर्स (discount offers) दे रही है।

Santro: हुंडई ने अपनी सेंट्रो कार को बंद कर लिया है, अब इसके बचे हुए स्टॉक पर 28000 रुपये की छूट दी जा रही है। कार के CNG मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, पेट्रोल और सीएनसी दोनों मॉडल पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। Santro की कीमत 4.90 लाख रुपये से लेकर 6.42 लाख रुपये तक है।

Grand i10 Nios: इस कार के टर्बो वेरिएंट पर अधिकतम 35000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि बाकी वेरिएंट के लिए सिर्फ 5000 रुपये का डिस्काउंट है। सभी वेरिएंट पर क्रमशः 10000 रुपये और 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट मिलती है। ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.43 लाख रुपये से लेकर 8.45 लाख रुपये तक है।

i20: कंपनी के ऑफर Magna और Sportz वेरिएंट पर भी मिल रहे हैं। इनमें 10000 रुपये की नकद छूट और 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। i20 की कीमत 7.07 लाख रुपये से 11,62 लाख रुपये के बीच है।

Aura: हुंडई ऑरा के सीएनजी वेरिएंट पर 25000 रुपये और बाकी वेरिएंट पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Aura कार की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.87 लाख रुपये तक है।

Kona Electric: कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है। इसकी कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.03 लाख रुपये तक है।

Tags

Next Story