Hyundai की इस हैचबैक कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सितंबर माह तक कंपनी दे रही मौका

Hyundai की इस हैचबैक कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सितंबर माह तक कंपनी दे रही मौका
X
हुंडई ग्रैंड आई10 की बात करें तो इस कार पर सिर्फ सितंबर माह तक ही डिस्काउंट मिलेगा।

कोरोना काल और लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान की शिकार हुई (Automobile Industry) ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने धीरे धीरे रिकवरी शुरू कर दी है। कंपनी की अचानक गिरी बिक्री दर में पिछले कुछ महीनों के मुकाबले अगस्त माह में काफी उछाल आया है। इसकी वजह कंपनियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये नये ऑफर निकालना भी है। यही वजह है कि ग्राहक अब नई कारें खरीद रहे हैं। इसबीच ही हुंडई ने भी अपनी हैचबैक कार पर (Heavy Discount) भारी डिस्काउंट शुरू किया है। अगर आप भी कार लेना चाहते हैं तो सितंबर माह में इस कार की खरीद पर डिस्काउंट पा सकते हैं।

दरअसल, हुंडई ने अपनी हैच बैक कार ग्रैंड आई10 पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है। हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि उनका यह ऑफर सिर्फ सितंबर माह तक ही सीमित रहेगा। यानि कार पर डिस्काउंट उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा। जो सितंबर माह तक (Hyundai) हुंडई की इस को खरीदेंगे। इनमें BS6 Hyundai Santro में 1086cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। (GearBox) गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं हुंडई ग्रैंड आई10 पर भी डिस्काउंट के साथ ही एक से एक फीचर्स दिये गये हैं।

कार पर यह है डिस्काउंट

Hyundai अपनी हैच बैक कार Grand i10 पर पूरे 60,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। यह डिस्काउंट ग्राहकों के लिए काफी फायदें मंद है। इस डिस्काउंट ऑफर में सिर्फ (Cash Discount) कैश डिस्काउंट ही नहीं बल्कि दूसरे भी कई फायदें है। इनमें सबसे पहले कार खरीदने पर 40,000 रुपये का कैश बैक डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं यह ऑफर सितंबर तक हुंडई ग्रैंड i10 खरीदने पर मिलेगा।

Tags

Next Story