Hyundai की Exter हुई लॉन्च, Tata Punch और Maruti Fronx की बढ़ी हार्ट बीट

Hyundai की Exter हुई लॉन्च, Tata Punch और Maruti Fronx की बढ़ी हार्ट बीट
X
Hyundai Exter Launch: Hyundai India ने आज ऑटो जगत में बड़ा धमाका किया है। भारतीय मार्केट में Hyundai Exter को लॉन्च कर दिया गया है। इस माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) को 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hyundai Exter Launch: Hyundai India ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी कार Hyundai Exter को आज यानी की सोमवार को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में इस कार की टक्कर टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) से होगी। इस कार को 5.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hyundai Exter के फीचर्स

Hyundai Exter के सीएनजी वेरिएंट में 68 बीएचपी का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होगा। वहीं, इसमें 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा। Hyundai Exter छह वेरिएंट और नौ कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आया है। एक्स्टर को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ही ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी में 8-इंच का टचस्क्रीन, 4.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर और 60 कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे। यह कार आपको सनरूफ ऑप्शन के साथ भी मिल जाएगी। यह कार 10 लाख के अंदर सनरूफ के साथ आने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Hyundai Exter आपको 391 लीटर का बूट स्पेस देती है। इस एसयूवी में 185 मिमी मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस, डुअल कैमरा, डैशकैम, छह एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई सारे कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।

Also Read: इस ट्रिक से Android से iOS में ट्रांसफर हो जाएगा आपके फोन का डेटा

Hyundai Exter की माइलेज और कीमत

कंपनी दावा करती है कि एक्स्टर 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। मैन्युअल ट्रांसमिशन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये तक होगी। इसके 5-स्पीड ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7.96 लाख रुपये है, जिसके 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया जा रहा है।

Hyundai Exter के सीएनजी वेरिएंट में 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस सीएनजी वैरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये होगी।

Tags

Next Story