Hyundai Grand i10 Nios vs Maruti Suzuki Swift: मारुति स्विफ्ट और आई10 में कौन सी है सस्ती, यहां जानें

Hyundai Motor India ने हाल ही में Grand i10 Nios फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में 2023 Hyundai Grand i10 Nios का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Swift के साथ है। मारुति की स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। दोनों ही कार बजट सेगमेंट (budget segment cars) की हैं। आइए आपको बताते हैं कि कीमत के मामले में नई ग्रैंड आई10 निओस स्विफ्ट के मुकाबले कैसी है?
2023 Hyundai Grand i10 Nios बनाम Maruti Suzuki Swift
दोनों हैचबैक पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध हैं। नई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-litre कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 83PS की शक्ति और 113.8Nm का पीक टॉर्क देता है, इसे 5-स्पीड MT या AMT के साथ जोड़ा जा सकता है। कार का CNG वैरिएंट अधिकतम 69PS की शक्ति और 95.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, यह केवल 5-स्पीड MT प्राप्त करता है।
स्विफ्ट में 1.2-litre K-Series डुअल-जेट Dual-VVT पेट्रोल इंजन लगा है जो अधिकतम 89.7PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क देता है, यह 5-स्पीड MT या AMT के साथ आता है। CNG मोड में इंजन 77.5PS की अधिकतम शक्ति और 98.5Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, केवल 5-स्पीड MT प्राप्त करता है।
2023 Hyundai Grand i10 Nios बनाम Maruti Suzuki Swift: कीमत
ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट के 1.2 पेट्रोल एमटी वैरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये से 7.93 लाख रुपये के बीच है और स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये के बीच है। ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट के 1.2 पेट्रोल एएमटी वैरिएंट की कीमत 7.23 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये है, जबकि स्विफ्ट की कीमत 7.45 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये है। 2023 ग्रैंड i10 Nios CNG की कीमत 7.56 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्विफ्ट CNG की कीमत 7.80 लाख रुपये से 8.48 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS