Hyundai i20 फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, शानदार फीचर्स के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च

Hyundai i20 फेसलिफ्ट भारत में टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, शानदार फीचर्स के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च
X
Hyundai i20 फेसलिफ्ट को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह आगामी लॉन्च की ओर इशारा करता है। इस हैचबैक में एक स्पोर्टियर लुक, बेहतर इंटीरियर फीचर्स और एक ADAS सिस्टम है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से होने की उम्मीद है।

Hyundai i20 फेसलिफ्ट ने इस साल मई में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था। आगामी कार का अब भारत में परीक्षण किया गया है, जो जल्द ही देश में लॉन्च होने का संकेत देती है। Hyundai i20 फेसलिफ्ट से में क्या नया होगा यहां जानें...

Hyundai i20 संभावित डिजाइन

आप जानते हैं कि अपडेटेड Hyundai i20 फेसलिफ्ट को इस साल मई में लॉन्च किया गया था। हैचबैक एक स्पोर्टियर लुक का दावा करता है और फिर से डिजाइन किए गए बंपर और एक आकर्षक नई ग्रिल के साथ आता है। Hyundai i20 फेसलिफ्ट को आठ अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है, जिसमें ल्यूसिड लाइम मेटैलिक, लुमेन ग्रे पर्ल और मेटा ब्लू पर्ल जैसे तीन नए विकल्प शामिल हैं, साथ ही दो डुअल-टोन विकल्प भी हैं।

इनके अलावा, i20 को फैंटम ब्लैक पर्ल, ऑरोरा ग्रे पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल, मैंग्रोव ग्रीन पर्ल और एटलस व्हाइट जैसे रंगों में भी पेश किया जाएगा, जिनमें से कुछ को कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ जोड़ा जा सकता है। संभावना है कि भारतीय मॉडल भी इसी तरह के रंग विकल्पों के साथ आ सकता है।

अपडेटेड i20 हैचबैक के इंटीरियर की बाद करें तो इसमें एक पैनल होगा, जिसमें बेस मॉडल पर 4.2 इंच की स्क्रीन शामिल है। ग्राहक चाहें तो और भी बड़े और पूरी तरह से डिजिटल 10.25 इंच के ड्राइवर डिस्प्ले का विकल्प चुन सकते हैं। अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हुंडई के Alcazar जैसे वाहनों की तरह है।

Also Read: Motorola Razr 40 फोल्डेबल फोन को 22 जून को किया जाएगा रिवील, लॉन्च डेट भी होगी जारी

Hyundai i20 एक्सपेक्टेड फीचर

नई Hyundai i20 हैचबैक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आ सकती है। एंटी-कोलिशन सिस्टम और लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। वाहन वैकल्पिक ADAS सुविधाएं भी प्रदान करेगा, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन व टक्कर से बचाव, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

Hyundai i20 फेसलिफ्ट परफॉर्मेंस

Hyundai i20 फेसलिफ्ट को एक नए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर T-GDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें 100 या 120 hp पावर देने का दावा किया गया है। कार पर इंजन 6-स्पीड iMT मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Hyundai i20 एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट

खबर है कि Hyundai i20 फेसलिफ्ट मॉडल 10 जुलाई को आने वाली एक्सटर के बाद लॉन्च हो सकती है। प्रीमियम हैचबैक देश में मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देगी।

Tags

Next Story