Hyundai Exter कार जल्द होगी लॉन्च, लोगों में भारी क्रेज, देखें फीचर्स

Hyundai Exter कार जल्द होगी लॉन्च, लोगों में भारी क्रेज, देखें फीचर्स
X
हुंडई कंपनी (Hyundai Company) ने अपनी आने वाली नई मिनी एसयूवी Hyundai Exter की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। एसयूवी को हुंडई के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यहां पढ़ें इसके तमाम फीचर्स।

हुंडई कंपनी (Hyundai Company) ने अपनी आने वाली नई मिनी एसयूवी (Mini SUV) Hyundai Exter की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब मिनी एसयूवी का एक्सटीरियर पूरी तरह से सामने आया है। कंपनी ने इस कार का इंजन विकल्प और वेरिएंट्स के बारे में भी जानकारी दी है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो एसयूवी को हुंडई के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपये रखी है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे हैं इस कार के फीचर्स।

कार की कैसी है लुक

बता दें कि नई Exter को कंपनी ने बॉक्सी डिजाइन दिया है। हाल ही में इस कार को साउथ कोरियन मार्केट में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। अब कंपनी ने इंडियन स्पेक्स मॉडल के डिजाइन को लोगों को पूरी तरह से दिखा दिया है। बता दें कि कंपनी इस कार को एक नए रंग में पेश करने जा रही है। इस कार में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, H-पैटर्न वाली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है। इसका फ्रंट लुक काफी चौड़ा है और ब्लैक ग्रिल इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इस कार में सिल्वर स्किड प्लेट्स को भी जगह दी गई है।

कार के फीचर्स

Hyundai Exter कार में 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसकी पावर की बात करें, तो ये 83 hp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी को CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) है। संभावना इसकी भी है कि इसके टॉप वेरिएंट में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिखें। मार्केट में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से रेनो किगर, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

कब होगी लॉन्च

हुंडई मोटर इंडिया अपने इस कार के टीजर को लगातार जारी कर रही है। कंपनी हर दिन इस कार के कुछ नए फीचर्स से पर्दा उठ रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस कार की लॉन्च की तारीख को लेकर जानकारी नहीं दी है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इसे जुलाई या अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा। अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें...देशभर में 2027 के बाद सड़कों पर नजर नहीं आएंगी डीजल गाड़ियां!

Tags

Next Story