Hyundai की इस SUV ने मार्केट में मचाया धमाल, जल्द सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो सकती है Creta

Hyundai की इस SUV  ने मार्केट में मचाया धमाल, जल्द सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो सकती है Creta
X
हुडंई की एसयूवी कार की 1 लाख 15 हजार से भी ज्यादा की हो चुकी है बुकिंग। 5 सालों में कंपनी बेच चुकी है 5.2 लाख से भी ज्यादें कारें।

मारुति सुजुकी के बाद अब एसयूवी कारों में हुडंई की क्रेटा जल्द ही सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में शामिल हो सकती है। इसकी वजह हुडंई की क्रेटा का लगातार डिमांड में होना है। इतना ही नहीं लॉकडाउन और कोरोना काल में लॉन्च होने के बाद भी Hyundai की नई Creta कार की 1 लाख 15 हजार से ज्यादा गाडियां बुक हो चुकी है। इसे भारत के अलग अलग ज्यादातर शहरों में जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। क्रेटा की पहली कार का भी मार्केट में जबरदस्त तरीके पसंद की गई थी। अब नई क्रेटा लगातार डिमांड में बनी हुई है।

पिछले 5 सालों में कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

हुडंई की पुरानी क्रेटा एसयूवी कार की बात करें तो पिछले 5 साल में Hyundai ने Creta कार की 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक्री हो चुकी है। यह दावा खुद कंपनी ने किया है। इतना ही नहीं हुडंई ने अपनी एसयूवी क्रेटा को सबसे सफल प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया है। इसके साथ ही पुराने के बाद नये वर्जन ने भी मार्केट में अपनी धांक जमाई हुई है। कार की डिमांड को देखकर संभावना जताई जा रही है कि यह कार हुडंई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में शामिल हो सकती है।

लॉकडाउन और कोरोनाकाल में भी डिमांड में है क्रेटा

हुंडई की क्रेटा लॉकडाउन और कोरोनकाल में भी डिमांड में बनी हुई है। सितंबर 2020 में कंपनी क्रेटा की 12,300 यूनिट्स बेच चुकी है। इसके साथ ही कार की बुकिंग लगातार जारी है। इतना ही नहीं हर महीने क्रेटा की सेल का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसके पुराने और नये जेनेरेशन मॉडल को मिलाकर अभी तक इस मॉडल की करीब 5.2 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा बिक चुकी हैं। कंपनी ने अपने पुराने जेनेरेशन क्रेटा को साल 2015 में लॉन्च किया था। इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। यही वजह रही कि इसकी बिक्री भी जमकर हुई।

Tags

Next Story