अब बिना बैंक जाये कर सकेंगे ये सभी काम, ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को दी बेहतरीन सुविधा

देश में लॉकडाउन तो खत्म हो गया, लेकिन अभी तक कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसी के चलते लोगों को जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की हिदायत दी जा रही है। वही इसी को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) ने अपने ग्राहकों को घर बैठे ही बैंक की कई सुविधा देने की शुरुआत की है। इससे न तो ग्राहकों को घर से निकलने की जरूरत होगी और न ही बैंक आना पडेगा। वह घर बैठे ही मिनटों में बैंक से जुडा यह काम भी निपटा लेंगे।
दरअसल, ICICI बैंक ने नई सर्विस शुरू करते हुए ग्राहकों को बिना बैंक में पहुंचे ही घर बैठकर (Internet Banking) इंटरनेट बैंकिंग से नॉमिनी का नाम जोड़ने या अपडेट करने की सुविधा दे दी है। वहीं इंटरनेट बैंकिंग, अपने घर या कार्यालय से बैंकिंग करने का एक सुविधाजनक तरीका है। इसका मुख्य उद्देश्य कोविड 19 का लेकर ग्राहकों को सुरक्षित रखने और मिनटों में काम निपटाना है।
घर बैठकर जोड सकते हैं नॉमिनी, यह है आसान स्टेप्स
अगर आप अपने खाते में नॉमिनी जोडना, हटाना या कुछ और अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप इंटरनेट बैंकिंग से नॉमिनी को जोड़ सकते है। इसके लिए बस अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले ग्राहक को बैंक की वेबसाइट https://www.icicibank.com/Personal-Banking/insta-banking/internet-banking/index.page# पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपडेट नॉमिनी ऑप्शन पर क्लिक करें। नॉमिनी को अपडेट / जोड़ने के लिए कस्टमर रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग पर ये सुविधा दे रहा बैंक
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposit) अकाउंट खोलने की
बिलों का भुगतान करने की
ओपन डिपॉजिट (Open Deposit)
प्रीपेड मोबाइल / डीटीएच को रिचार्ज कर सकते हैं।
नॉमिनी (Nominee) को अपडेट करें
अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करने की
नेट बैंकिंग से भुगतान करने की
मनी ट्रांसफर (Money Transfer)
जनरल इंश्योरेंस खरीदें
टैक्स पेमेंट (Tax Payment) करने की
कई और अधिक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS