ICICI बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर में की कटौती, ग्राहकों पर पड़ेगा ऐसा असर

देश के बडे प्राइवेट बैंक ने अपने (Bank Consumer) ग्राहकों को एक और झटका दिया है। इसकी वजह बैंक द्वारा (Fix Deposit) फिक्स डिपॉजिट यानि एफडी पर ब्याज दर घटाना है। बैंक ने 91 दिन से लेकर 2 और 3 साल तक की सभी तरह की एफडी पर ब्याज दर घटा दी है। इससे (FD) एफडी कराने वालों को नुकसान होगा। बैंक ने हाल ही में बदले (FD Rate) एफडी रेट को लागू कर दिया है। इससे पहले बैंक ने पिछले माह यानि अगस्त माह में भी कटौती की थी।
दरअसल बैंक ने 91 दिनों से लेकर 184 दिन की FD पर आपको 3.50 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही नई ब्याज दरें 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। बैंक अब भी FD पर अधिकतम 5.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक ने 10 अगस्त को भी (FD Interest) की ब्याज दरों में कटौती की थी। अब बैंक ने नई ब्याज दर लागू कर दी है। जिसके तहत 7 से 29 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 2.5 प्रतिशत कर दी है। इसके साथ ही 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3 प्रतिशत कर दिया है। जबकि 185 से 289 दिनों की समय सीमा वाली एफडी पर 4.40 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
290 दिनों से लेकर 10 साल तक मिलेगा ब्याज दर
ICICI बैंक ने 290 दिनों से लेकर 1 साल तक की (Maturity) मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दरें 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दी हैं। इसके साथ ही एक साल से 18 महीने से कम समय सीमा की ICICI बैंक के ग्राहकों को एफडी पर 5 प्रतिशत ही (Interest Rate) ब्याज मिलेगा। वहीं 18 महीने से ऊपर और 2 साल से कम की (FD) एफडी पर 5.10 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं 2 साल से लेकर 3 साल की FD पर ब्याज दरें 5.15 प्रतिशत और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS