घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो ICICI बैंक दे रहा बेहतरीन मौका, 10 साल के निचले स्तर पर मिलेगा होम लोन

नई दिल्ली। इस महंगाई भरे दौर में अगर आप अपना खुद का मकान खरीदने का सोच रहे हैं मगर किसी न किसी वजह से आपका यह सपना अभी तक पूरा नहीं हो सका है तो परेशान न हों। हम आपको ऐसी खबर सुनाने जा रहे हैं जिसके बाद आप आसानी से अपना खुद का मकान ले सकते हैं। अपना घर खरीदने का इससे अच्छा मौका शायद ही आपको मिल पाए। ICICI बैंक ने भी अपने होम लोन रेट (Home Loan Rate) में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर ला दिया है। इसके पहले SBI, कोटक (Kotak) जैसे कई और बैंक भी होम लोन पर ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।
आज से लागू हुआ नया लोन रेट
ICICI बैंक ने शुक्रवार को अपने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी तक ला दिया है। यह बैंक का पिछले दस साल का सबसे सस्ता होम लोन रेट है। यह लोन रेट 5 मार्च यानी आज से ही लागू हो गया है। ICICI Bank का कहना है कि 75 लाख रुपये तक के होम लोन वाले ग्राहकों को इस किफायती दर का लाभ मिलेगा। 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन के लिए बैंक ने 6.75 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की है। यह किफायत दर फिलहाल 31 मार्च 2021 तक के लिए ही है।
क्यों कम हो रहा लोन रेट
गौरतलब है कि RBI ने नीतिगत दरों को काफी निचले स्तर पर ला दिया है। इसकी वजह से बैंकों के लिए ब्याज दरों में कटौती करना आसान हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय रेपो दर फिलहाल 4 फीसदी है। यह वह दर होती है। जिस पर बैंकों को रिजर्व बैंक से कर्ज मिलता है। यानी बैंकों को रिजर्व बैंक से बेहद सस्ता कर्ज मिल रहा है। इसलिए वे इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS