सरकारी बैंक के बाद इस प्राइवेट बैंक ने भी सेविंग खाते पर घटाई ब्याज दर, इतने प्रतिशत कम हुआ ब्याज

सरकारी बैंक के बाद अब देश के बडे प्राइवेट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बचत जमा खाते पर (Interest Rate) ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इसे बैंक के ग्राहकों (Bank Consumer) को बडा झटका लगा है। इतना ही नहीं बैंक में नई ब्याज दरें आज से ही लागू कर दी गई है। वहीं ICICI बैंक ने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को मौजूदा 3.25 प्रतिशत से कम कर 3 प्रतिशत कर दिया है। वहीं 50 लाख रुपये अथवा इससे अधिक की जमा पर भी ब्याज दर 3.75 प्रतिशत से घटकर 3.50 प्रतिशत कर दी गई।
दरअसल, इस समय (Government Bank) सरकारी हो या प्राइवेट ज्यादातर बैंकों में इस समय काफी नकदी मौजूद है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कर्ज की मांग कमजोर रही है। इससे बैंक में संपत्ति- देनदारी का असंतुलन पैदा हो गया और बैंक पर ग्राहकों की जमा पर ब्याज भुगतान का दबाव बढ़ गया। देश के सबसे बड़े बैंक (State Bank Of India) भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले मई में नये खुदरा आवधि जमा तथा परिपक्व होने वाली जमा के नवीनीकरण पर ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कम कर दिया था।
बैंक ने 3 महीने के लिए बढ़ाया मोरेटोरियम
ICICI बैंक ने ग्राहकों को ईएमआई( EMI) से राहत देते हुए 31 अगस्त तक (Loan Moritorium) लोन मोरेटोरियम की अवधि को बढ़ा दिया है, लेकिन ग्राहकों को इसका फायदा उठाने के लिए हर महीने अपने बैंको को बताना होगा। ग्राहकों को टर्म लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए अब तीन महीने के मोहलत मिल गई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने लोन मोरेटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया था. बैंक मोरेटोरियम पीरियड के बाद इन 6 महीनों का ब्याज बाद वसूलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS