अब ICICI Bank और Flipkart अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री में लगवाएगी Corona Vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। पिछले कुछ दिनों में तो देश के राज्यों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं जिसकी वजह से लोगों में डर फिर से बढ़ रहा है। ऐसे हालात में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी आज अपने कर्मचारियों के लिए अच्छी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 (Covid-19) का टीका निशुल्क प्रदान करेगा। अब तक कई कंपनियां ये फैसला कर चुकी हैं जहां लिस्ट में नया नाम अब Flipkart और ICICI Bank का जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि, हम अगले फेज के लिए सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
अपने कर्मचारियों के जीवन की रक्षा करना है उद्देश्य
इस पहल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी से अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के जीवन की रक्षा करना है। इस तरह बैंक अपने उन कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहता है, जिन्होंने महामारी के दौरान लाखों ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार समर्पण और जुनून के साथ काम किया। फ्लिपकार्ट ने आगे कहा कि कंपनी ने ये फैसला किया है कि वो सभी फ्लिपकार्ट और मिंत्रा कर्मचारियों के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का खर्चा उठाने को तैयार है। कोई भी कर्मचारी वैक्सीनेशन की कीमत को रिंबर्स करवा सकता है या फिर किसी भी पार्टनर अस्पताल में जाकर मुफ्त में वैक्सीनेशन लगवा सकता है। वहीं कोई भी कर्मचारी कैंपस और मेजर लोकेशन पर वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा ले सकता है।
ICICI Bank के ऑफिसर ने दी जानकारी
बैंक की इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर टीके श्रीरंग ने कहा कि ICICI Bank वास्तव में अपने सभी कर्मचारियों द्वारा महामारी के दौरान किए गए प्रयासों की सराहना करता है और उन्हें स्वीकार करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS