जरूरी खबर : अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउन्ट है तो रखें इतना न्यूनतम बैलेंस, वरना कटेंगे रोजाना 100 रुपये

नई दिल्ली। अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउन्ट है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है वरना आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस की तय लिमिट को आज से पूरे देश में लागू कर दिया है। अब ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये बनाए रखना अनिवार्य होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो 100 रुपये रोजाना शुल्क काटा जाएगा और शेष राशि जीरो हो जाएगी, जिससे आपका खाता भी बंद हो सकता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर फिलहाल सालाना 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है। साथ ही खाते में 500 रुपए का बैलेंस रखना होगा।
Now maintaining minimum balance in Post Office Savings Account is mandatory.#MyPostIndiaPost pic.twitter.com/ZLDkEpIYts
— India Post (@IndiaPostOffice) December 10, 2020
बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में पोस्टऑफिस सेविंग्स अकाउंट काफी लोकप्रिय है। गांवों और छोटे शहरों में पोस्टऑफिस सेविंग्स पर लोगों का भरोसा ज्यादा है। लेकिन अब एक नए बदलाव से इन ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है।
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने कहा कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए 500 रुपए मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है। नए नियम के मुताबिक, अब सेविंग्स अकाउंट में 500 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना होगा। यह पक्का करें कि 11 दिसंबर 2020 तक आपके सेविंग्स अकाउंट में कम से कम 500 रुपए बैलेंस रहे। अगर मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया गया तो 100 रुपए मेंटेनेंस चार्ज और उस पर जीएसटी (GST) जुटाना होगा। यह रकम आपके खातों से कट जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS