अगर आपने भी लॉकडाउन से पहले बुक किया था हवाई टिकट तो ये कंपनी नहीं काटेगी अतिरिक्त पैसे, तारीख बदलने की मुफ्त सुविधा भी

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फैली महामारी ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। इस घातक बीमारी ने जान के साथ साथ माल का भी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में कई राज्यों को इस बीमारी पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) भी लगाना पड़ा है। अगर हवाई यात्रियों की बात करें तो कई लोग ऐसे थे जिन्होंने लॉकडाउन से पहले अपने हवाई यात्रा बुकिंग करवा ली थी मगर हवाई यात्राओं पर पाबंदियों की वजह से वह जा नहीं सके। ऐसे में एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली (Delhi) , पश्चिम बंगाल (West Bengal), कर्नाटक (Karnataka), तेलंगाना (Telangana), तमिलनाडु (Tamilnadu) और महाराष्ट्र (Maharashtra) द्वारा लॉकडाऊन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरु होने वाली उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा दी है।
एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है। कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था। महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयरएशिया इंडिया के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी परिवर्तन शुल्क या रद्दीकरण शुल्क के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली उड़ानों के लिएयह सुविधा जून तक बढ़ा दी गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS