5 रुपये का यह नोट आपको बनाएगा लखपति, बस यहां करनी होगी फोटो अपलोड

5 रुपये का यह नोट आपको बनाएगा लखपति, बस यहां करनी होगी फोटो अपलोड
X
5 रुपये का एक नोट आपको लखपति बना सकता है। जी हां... आपने सही सुना। आज हम आपको ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेचकर आप 2 लाख की राशि कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको एक प्रोसेस पूरा कहना होगा...

कुछ लोगों को पुराने नोटों के कलेक्शन (old notes collection) का शौक होता है और आपका यही आपको लखपति बना सकता हैं। आपने मेहनत करके तो पैसे कमाएं ही होंगे। लेकिन आज हम आपको पैसा कमाने का एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। आपको इसमें किसी भी तरह का निवेश भी नहीं करना होगा। इसके लिए आपको बस घर बैठे वेबसाइट पर जाकर एक नोट की फोटो पोस्ट करनी होगी।

आजकल शौकियां लोगों के बीच पुराने और यूनिक नोट-सिक्कों (unique note-coins) को कलेक्ट करके सहजने का ट्रेंड बना हुआ हैं। इंटरनेट पर कई वेब साइट्स हैं, जहां पर यूनिक नोट (unique notes) और सिक्कों (unique coins) की ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है। लोग इन नोटो को खरीदने के लिए लाखों रुपये तक खर्च कर रहे हैं।

ई-बे (E-bay) नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने (Old Notes) और यूनिक नंबर के नोटों (unique number notes) की नीलामी लगाई जाती है। इन दिनों इस वेबसाइट पर 5 रुपये के एक नोट के लिए 2 लाख रुपये तक मिल रहे है। खास बात यह है कि उस 5 रुपये के नोट का सीरियल नंबर 786 होना चाहिए। अगर आपके पास 786 सीरियल वाला नंबर हैं तो आप ई-बे पर जाकर बेच सकते हैं। इसके बदले आपको 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी। बता दें कि कुछ ही दिन पहले इस वेबसाइट पर 1 रुपये के नोट के लिए 7 लाख रुपये की बोली लग चुकी है।

पुराने नोट-सिक्कों कैसे बेचें (how to sell old note coins)

पुराने नोट या सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको www.ebay.com वेबसाइट पर जाना हैं।

इसके बाद आपको सेलर की तौर पर रजिस्टर करना हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद नोट की फोटो लेकर अपलोड कर दें।

इसके बाद यह वेबसाइट आपके लिए ग्राहक ढूंढने का काम करेगी।

अब इसके बाद जो लोग भी आपके नोट को खरीदने के इच्छुक होंगे, वे आपको कॉन्टेक्ट करेंगे।

ग्राहक के साथ मोलभाव करने के बाद सही कीमत मिलने पर आप नोट को बेच सकते है।

5 रुपये के नोट में क्या कुछ खास

786 सीरियल वाले नंबर की लोगों के बीच खासा डिमांड के पीछे कुछ कारण भी हैं। इस्लाम में 786 नंबर का काफी महत्व माना जाता है। मुस्लिम लोग इसे पवित्र मानते हैं। लोग इस सीरियल नंबर वाले नोट को काफी लंकी भी मानते हैं।

Tags

Next Story