आपके पास हैं 786 सीरियल नंबर वाले नोट तो यहां लगाएं बोली, बस फिर होगा पैसा ही पैसा

786 Number Note: त्योहारी सीजन में यूनिक, पूराने और एंटीक नोटों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपके पास 786 नंबर वाला कोई भी नोट है तो उसे बेचने का यह सबसे अच्छा समय है। आज के समय में पूराने, यूनिक, एंटीक नोटों (antique note) की बोलियां लगाई जाती है। बीते दिनों में देखा गया है कि यूनिक नोटों के लिए लाखों रुपये तक की बोलियां लगी हैं। आइए आगे आपको बताते हैं कि आप इन नोटों को कैसे बेच सकते हैं।
Indiamart.com, CoinBazar, ebay और OLX जैसी कई वेबसाइट पर यूनिक सिक्कों और नोटों (rare coins and notes) की ऑनलाइन बोली लगाई जाती हैं। आजकल इन वेबसाइट पर 786 सीरियल नंबर वाले नोटों (786 serial number note) की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। शौकियां लोग इन नोटों के लिए लाखों रुपये लुटाने को तैयार हैं। ऐसे में अगर आपके पास 786 सीरियल नंबर वाला 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2000 रुपये का नोट है तो आप उसे यहां बेच सकते हैं। इसके बदले आपको लाखों की रकम मिलेगी।
यूनिक नोट बेचने का ऑनलाइन तरीका
786 नंबर के नोट को बेचने के लिए आपको Ebay, Quickr, Coinbazar या Indiamart.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आप अपने को एक सेलर की तौर पर रजिस्टर करें।
लॉग इन करने के बाद आपको नोट के दोनों तरफ की फोटो अपलोड करनी होगी।
अब आपके नोट के खरीदार खुद आपसे संपर्क करेंगे।
786 नंबर का नोट में क्या है खास
लोग 786 सीरियल नंबर वाले नोट को काफी शुभ मानते हैं। लोग इस अंक को अपने धर्मों से जोड़कर देखते हैं। मुस्लिम वर्ग के लोग तो 786 अंक को अल्लाह से जुड़ा मानते हैं। यही सब कारण है कि इन नोटों को लोग लाखों रुपये खर्च करके खरीदते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS