नई कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

नई कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना
X
Car buying Tips: नई कार (New Car) खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो आपको सही कार चुनाव करने में मदद करेंगे। कार खरीदने की एक्साइटमेंट में आप बहुत सारे जरुरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। जो बाद में आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है।

Car buying Tips: जब आप नई कार खरीदने जाते हैं तो बहुत एक्साइटेड रहते हैं और इस एक्साइटमेंट के चक्कर में कई बार बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। यहां आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनकी मदद से कार खरीदने में आसानी होगी और आपको बाद में पछताना नहीं पड़ेगा।

सही कार की कंपनी का चुनाव करें

भारत में कई सारी कंपनियां मौजूद है, जिनमें फॉक्सवैगन (Volkswagen), हुंडई (Hyundai), टाटा (Tata), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra), निसान (Nissan), रेनो, फोर्ड, किआ, टोयोटा, होंडा समेत कई अन्य कार कंपनियां शामिल है। अपनी प्राथमिकता के अनुसार, अपनी पसंद की कंपनी का चुनाव करें। कार चलाने वाले लोगों से सलाह लें। अपनी कार खरीदने से पहले ऑनलाइन उसके बारे में जानकारी जुटा लें। इसके बाद उसकी दूसरी कंपनी की कार से तुलना करें, क्योंकि कई बार आपको कम कीमत में ज्यादा फीचर वाली कार मिल जाती है।

किस तरह की कार आप खरीदना चाहते हैं

नई कार खरीदने से पहले आप अपना मन बना लें कि तरह की कार खरीदना चाहते हैं, सबसे पहले इसे तय कर लें। एसयूवी कार लेनी है या एमपीवी कार यह आपके फैमिली के मेंमबर्स पर डिपेंड करता है। 6-7 लोगों के परिवार के लिए यह बेस्ट रहेगी। 4-5 लोगों के परिवार के लिए हैचबैक बेस्ट रहेगी। फैमिली के हिसाब से कार का चुनाव करें आवश्यकता के अनुसार ही कार की खरीदारी करें। यह आपको अतिरिक्त खर्चे से बचाएगा।

Also Read: कार की बदबू से पाएं छुटकारा, मुफ्त के टिप्स से करें सही देखभाल

कार की मेंटेनेंस खर्च और माइलेज को समझें

कार की खरीदारी करते समय इस बात का अवश्य ध्यान दें कि उस कार का मेंटेनेंस खर्च कितना होगा। नई कार खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में अवश्य पता कर लें। कहीं जल्दबाजी में आप हाई मेंटेनेंस कार न खरीद लें, जो बाद में आपके जेब का बोझ बढ़ा दें।

कीमत

कार खरीदने से पहले अपना एक बजट बनाएं। बजट के अनुसार ही कार का चयन करें। अगर आपकी पसंद की कार का मॉडल महंगा है तो उसके लो-वेरिएंट भी ट्राई कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान दें कि आपके काम के फीचर्स कार में हो। ध्यान रहे कि बेस मॉडल में सबसे कम फीचर्स मिलते है। अपने बजट के हिसाब से वेरिएंट का चुनाव करें।

Tags

Next Story