Today Gold-Silver Price: शेयर बाजार में सुधार, सोने व चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितने गिरे दाम

Today Gold-Silver Price: शेयर बाजार में सुधार, सोने व चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितने गिरे दाम
X
भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी। मंगलवार को जब कोरोना वैक्सीन की खबर सामने आई जब से सामने आई तो बाजार में सुधार नजर आया।

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी। मंगलवार को जब कोरोना वैक्सीन की खबर सामने आई जब से सामने आई तो बाजार में सुधार नजर आया। इसका सीधा असर सोने व चांदी की कीमतों पर पड़ा है। इन दिनों शादियों का सीजन है ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट से लोगों को कुछ हद राहत जरूर मिल सकती है। पिछले 2 दिनों में सोने की कीमतों में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के दाम में कमी आई। एमसीएक्स पर आज दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.9 फीसदी फिसलकर 49,051 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 550 रुपये यानी 0.09 फीसदी टूटकर 59,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर पर

स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी घटकर 1826.47 डॉलर प्रति औंस रह गया। जुलाई के बाद ये सोने का सबसे निचला स्तर है। इसी तरह से चांदी में 1.1 फीसदी गिरावट आई। प्लेटिनम में 0.5 फीसदी का उछाल देखा गया।

सोने में निवेश के लिए बेहतर समय

वहीं निवेश के लिए जोखिम के दौर में सोने को अच्छा विकल्प माना जाता है। ऐसे में निवेशकों ने जमकर सोने में पैसा लगाया, लेकिन अब कीमतों में गिरावट आ रही है। हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नए साल तक वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो सोना की कीमतें 45000 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। मजबूत होते अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 वैक्सीन की खबरों के बीच सोना-चांदी सस्ता हुआ है। वहीं गोल्ड ईटीएफ में भी अब निवेशक कुछ खास रुचि नहीं ले रहे हैं।

Tags

Next Story