पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से कारों की बिक्री पर नहीं पड़ा असर, Two Wheelers की खरीद घटी

देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए महंगाई सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। वहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बावजूद कारों की बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है। बाजार में कारों की बिक्री और रिटेल बिक्री में कमी नहीं आई है। लेकिन टू-व्हीलर्स (Two Wheelers) की बिक्री घटी है। दरअसल टू-व्हीलर्स के खरीदार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ज्यादा चिंतित हैं इसलिए इन गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है। ऐसे में बाइक, स्कूटी की मांग घटने से कंपनियों की थोड़ी परेशानी जरूर बढ़ गई है।
आगे मांग घटने की संभावना
फिलहाल भले ही गाड़ियों की मांग में कमी नहीं दिख रही है लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना की नई लहर के बाद लॉकडाउन आशंका बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों की मांग घट सकती है। गाड़ियों के कल-पुर्जों के दाम बढ़ने और ईंधन के बढ़ती कीमतें कंज्यूमर को गाड़ियां खरीदने से रोक सकती हैं। अभी बुकिंग हो रही है और गाड़ियों की बिक्री भी हो रही है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि यह पेंडिंग डिमांड की वजह से हो रहा है। अभी पेंडिंग डिमांड की वजह से गाड़ियों की बिक्री में तो रफ्तार दिखेगी लेकिन आगे मांग में कमी आने की आशंका है।
इस साल 24 बार बढ़ चुके हैं तेल के दाम
दरअसल सबसे बड़ी चिंता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर है। इससे कंज्यूमर की प्रति लीटर गाड़ी चलाने की लागत बढ़ रही है। इसलिए पेट्रोल की कीमतों में अगर कमी नहीं आती है तो गाड़ियों की बिक्री कम होना तय है। 2021 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 24 बार बढ़ चुकी हैं। 2021 में पेट्रोल 6.87 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS