Post Office Cafe: अब पोस्ट ऑफिस में पार्सल बुकिंग के साथ ले सकेंगे चाय या कॉफी की चुस्की, शुरू हुआ कैफे

देश में डाक घर (Post Office) को काफी सालों से पार्सल के लिए जाना जाता है। जब भी कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजना होता है तो ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office Cafe) पर ही भरोसा करते हैं। इसके जरिए पार्सल भेजने के लिए हमें लंबी कतारों में लगना पड़ता है और फिर प्यास, भूख जैसा महसूस होने लगता है। वहीं, क्या आपके साथ भी कभी कुछ ऐसा हुआ है कि जिसमें एक बार को तो मन में ऐसा ख्याल आ गया हो कि शायद यहां कुछ खाने-पीने का जुगाड़ होता? अगर हां, तो अब आपको ये सुविधा पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली है।
दरअसल, देश के पोस्ट ऑफिस (Post Office Siuli Cafe) में पहला कैफे शुरू कर दिया गया है। यहां आपको चाय, कॉफी और नाश्ते जैसी तमाम सुविधा मिल सकेगी। देश का पहला कैफे कोलकाता के भारतीय डाक विभाग (India's First Post Office Cafe) में खोला गया है। ये कैफे डाक टिकट जारी करने वाले संस्थान (Philatelic Ancillary Shop) के रूप में काम करेगा। यहां आप डाक से जुड़े कार्यों को करवाने के अलावा चाय नाश्ता भी कर सकते हैं।
प्रसिद्ध जनरल पोस्ट ऑफिस में खुला कैफे
कोलकाता के प्रसिद्ध जनरल पोस्ट ऑफिस में भारतीय डाक विभाग द्वारा नया कैफे खोला गया है। इसका नाम सिउली कैफे रखा गया है, जोकि सजावटी नहीं है। इस पार्सल कैफे का उद्घाटन हालही में किया गया है। ये भारत का पहला ऐसा पोस्ट ऑफिस है जहां चाय-कॉफी और नाश्ते का साथ डाक से जुड़ा काम करवाया जा सकता है। इसे खोलने के पीछे का उद्देश नई पीढ़ी के साथ अच्छे संबंध बनाना है। डाक विभाग की इससे कमाई भी हो सकेगी और लोग अपनी थकान को मिटाने के लिए कैफे का आनंद भी ले सकेंगे।
कैसा है पोस्ट ऑफिस का सिउली कैफे
सिउली कैफे को लकड़ी के फर्नीचर के साथ डिजाइन किया गया है। आकर्षण के लिए चमकीले रंगों का इस्तेमाल किया गया है। यहां 34 लोगों के लिए सोफा सीट दी गई हैं और सभी टेबल सेटिंग से पर्याप्त दूरी का भी खास ध्यान रखा गया है। इस कैफे को 1,450 वर्ग फुट में तैयार किया गया है।
क्या है कैफ का समय
कोलकाता के पोस्ट ऑफिस में खुले सिउली कैफे में चाय-कॉफी, गंगा वाटर और हॉट केक मिल सकता है। इसका खुलने का समय रोजाना सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक रहेगा। यहां आपको डाक डिकटों का इतिहास भी देखने को मिलेगा। डाक डिकटों की अलग-अलग तस्वीरों के जरिए इतिहास से परिचित करवाने की कोशिश की गई है।
एक दिन में डिलिवरी की सुविधा भी शुरू
कैफे के अलावा देश में ऐसा पहली बार है कि पोस्ट ऑफिस की ओर से पैकेजिंग को केवल 1 दिन में डिलिवरी करने की सुविधा को शुरू किया गया है। ऐसे में ग्राहकों को निजी कंपनियों पर पार्सल डिलिवरी के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा। साथ ही इन कंपनियों की तुलना में कम कीमत में उनका पार्सल एक दिन में पहुंच सकेगा।
इन छह डाकघरों में 1 दिन की डिलिवरी सुविधा शुरू
जनरल, अलीपुर, पार्क स्ट्रीट, बुराबाजार, एस्प्लेनेड और दमदम पोस्ट ऑफिस हैं, जो एक दिन में डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं। इसका लाभ ग्राहक दोपहर तक उठा सकते हैं। हालांकि, ये पार्सल पोस्ट जीपीओ के इलाकों के लिए ही है। यहां के इलाकों में उसी दिन पार्सल को पहुंचा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS