मोदी सरकार चाइनीज Phone भी करेगी BAN, इन कंपनियों के मोबाइल फोनों पर लग सकता हैं प्रतिबंध

सस्ता मोबाइल फोन (cheap mobile phones) खरीदने की जब भी बात आती है तो जुबां पर चाइनीज स्मार्टफोनों (Chinese smartphones) का नाम सबसे पहले आता है। भारतीय बाजार में चाइनीज कंपनियों (Chinese companies) के स्मार्टफोनों की काफी अधिक डिमांड रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण है, कम दाम में अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन (smartphones)। लेकिन इस बीच चाइनीज फोन खरीदने वाले लोगों को बड़ा झटका लग सकता है।
भारत की लगातार कमजोर होते घरेलू उद्योग को बेहतर स्थिति में लाने के लिए केंद्र सरकार घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनियों को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं। इसके तहत सरकार चीन कंपनियों के 150 डॉलर यानी 12 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोनों को बैन करेगी। दरअसल चीन की कई कंपनियां काफी कम कीमत में भारतीय बाजार में अपने फोन निकालती हैं, जिस कारण भारत की घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता हैं। चीनी कंपनियों के पारदर्शी रवैया नहीं अपनाने के कारण सरकार को राजस्व के मामले में भी काफी नुकसान होता है। घरेलू फोन निर्माता कंपनी अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर पाए इसके लिए सरकार नियम लेकर आ रही है।
चाइना की इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
सरकार के इस फैसले के बाद लावा, माइक्रोमैक्स, कार्बन जैसी भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनियों को काफी अधिक फायदा होगा। शुरुआत में इन कंपनियों ने बाजार में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन चाइनीज कंपनियों के आने के बाद इन कंपनियों पर बुरा असर पड़ा। वहीं दूसरी ओर शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी प्रमुख चाइनीज कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा। शाओमी मोबाइल बचने के मामले में भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है।
इन कंपनियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
सरकार के 12 हजार से कम कीमत के मोबाइल फोनों पर प्रतिबंध लगाने के इस फैसले के बाद सैमसंग और एप्पल कंपनी फर किसी भी तरह से प्रभाव नहीं पड़ेगा। कारण सीधा है कि ये दोनों ही कंपनियां 12 हजार से कम की कीमत में फोन ही नहीं उपलब्ध कराती हैं। इस बात को नहीं नकारा जा सकता है कि भारत के हर क्षेत्र में चाइनीज प्रोडक्ट्स की भारी डिमांड रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से समय-समय पर चाइनीज ऐप्स और प्रोडक्ट्स पर भी बैन लगाया है। कई बार चीन कंपनियों के ठिकाने पर छापेमारी भी की गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS