Indian Railways ने शुरू किया धार्मिक टूर पैकेज, यात्रियों को मिलेगी रहने और खाने की Free सुविधा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर यात्रियों के लिए खास पैकेज लेकर आता है। नवरात्रि के मौके पर रेलवे ने व्रत स्पेशल थाली की शुरूआत की थी और अब IRCTC खास धार्मिक टूर पैकेज (religious tour package) लेकर आया है। इस पैकेज के तहत रेलवे धार्मिक यात्रा करने का मौका दे रहा है। धार्मिक पैकेज में रेलवे आपको कई जगह घूमाने के साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था भी खुद ही करेगा। आइए बताते हैं कि आप IRCTC धार्मिक पैकेज का फायदा कैसे उठा सकते हैं।
IRCTC के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा गया कि आईआरसीटीसी वाराणसी प्रयागराज अयोध्या के लिए धार्मिक पैकेज लेकर आया है। रेलवे की ओर से प्राप्त सूचना के मुताबिक, वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर पैकेज (Varanasi Prayagraj Ayodhya tour package) 5 रात और 6 दिन का होगा। आपको फ्री में 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा दी जाएगी। आपके रुकने की व्यवस्था ड्यूलेक्स होटल में की जाएगी। इसके लिए भी आपको किसी भी तरह का पैसा खर्च नहीं करना पडे़गा। ये सभी चार्ज आपके पैकेज में ही शामिल किए गए हैं। आपको कई जगह पर घुमाया जाएगा।
Find divinity & spirituality with IRCTC's Varanasi Prayagraj Ayodhya tour package starting from ₹13,650/- onwards. Book now on https://t.co/TXMJbQxyjO @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 6, 2022
रेलवे के धार्मिक पैकेज का मूल्य
आईआरसीटीसी के अनुसार, अगर 2 से 3 लोगों का ग्रुप इस पैकेज से यात्रा करते हैं तो ट्विन शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति को 18,400 रुपये देने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति का किराया 15,100 रुपये पड़ेगा। अगर धार्मिक पैकेज के साथ 4 से 5 लोगों यात्रा करते हैं तो ट्विन शेयरिंग पर एक यात्री को 15,300 रुपये खर्च करने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग पर 13,650 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैकेज पड़ेगा। रेलवे के धार्मिक पैकेज के बारे में अधिक जानकारी और टिकट बुकिंग के लिए आप http://bit.ly/3BCkOp0 पर विजिट कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS