Reliance Digital पर हुई भारत की सबसे बड़ी Electronics Sale की शुरुआत, iPhone- TV समेत इन चीजों पर मिल रहा भारी Discount

Reliance Digital Electronics Sale: रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) पर सभी कैटेगरी में बड़े ऑफ़र्स के साथ भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (electronics sale) की शुरुआत हो चुकी है। आप अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम (electronics item) की खरीद पर 16 अगस्त तक अग्रणी बैंकों के कार्ड पर 10% तक के इंस्टेंट डिस्काउंट का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। साथ ही फाइनेंस के ढेर सारे विकल्पों के साथ अब आप अपनी अगली खरीदारी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट के वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। ऑफ़र्स का लाभ उठाने के लिए आप रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर्स और www.reliancedigital.in पर जा सकते हैं।
टेलीविजन पर भारी डिस्काउंट
सेल में अत्याधुनिक अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी शानदार क़ीमतों पर मिल रहे हैं। 2 साल की वारंटी के साथ 65-इंच का UHD एंड्रॉइड टीवी सिर्फ 49,990 रुपये की क़ीमत पर मिल रहा है। 2 साल की वारंटी के साथ 43-इंच UHD का एंड्रॉइड टीवी 19,990 रुपये की क़ीमत पर उपलब्ध है।
लैपटॉप की कीमतों में भारी छूट
रिलायंस डिजिटल में लैपटॉप खरीदने वालों के लिए भी बहुत कुछ है। इंटेल Core i3, 8GB RAM और 512 SSD स्टोरेज वाले एक्सक्लूसिव HP स्मार्ट सिम लैपटॉप के साथ हमेशा कनेक्टेड रहें, जो 1295 रुपये की EMI के विकल्प के साथ 43,999 रुपये की क़ीमत पर उपलब्ध है और इसके साथ 100GB Jio डेटा मुफ़्त दिया जा रहा है। 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज वाला एसस गेमिंग लैपटॉप रिलायंस में सिर्फ 4666 रुपये की EMI के विकल्प के साथ 55,990 रुपये की विशेष क़ीमत पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इस दौरान खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे, साथ ही कुछ भाग्यशाली विजेताओं को कार, बाइक, टीवी, फोन जीतने का मौका भी मिलेगा।
iPhone स्मार्टफोनों के काफी सस्ते दाम
रिलायंस डिजिटल की इलेक्ट्रानिक सेल में एप्पल के फोनों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में 128GB स्टोरेज वाला नया iPhone 13 सिर्फ 65,500 रुपये में मिल रहा है। साथ ही 64GB स्टोरेज वाला iPhone 12 अब सिर्फ 53,300 रुपये और 128GB स्टोरेज वाला iPhone 11 सिर्फ 47,900 रुपये की क़ीमत पर अतिरिक्त कैशबैक के साथ उपलब्ध है। साथ ही, डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा पहले से कहीं ज्यादा किफायती दरों पर उपलब्ध है।
इन चीजों में भी मिल रही छूट
घरेलू उपकरणों में भी अच्छी छुट मिल रही है। सैमसंग डिशवॉशर को 29,990 रुपये में अब तक की सस्ती क़ीमत पर खरीदें और 9,990 रुपये की क़ीमत वाला फिलिप्स गारमेंट स्टीमर मुफ़्त प्राप्त करें। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की खरीद पर आपको स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट और मिनी बार सहित कई रोमांचक उपहार मिलेंगे। 2 साल की वारंटी वाले फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन के साथ कपड़े धोने की समस्या को भूल जाएँ, जो सिर्फ 18,990 रुपये की शुरुआती क़ीमत पर उपलब्ध है। छोटे अप्लायंसेज के ब्रेकफास्ट कॉम्बो की रेंज 1,799 रुपये से शुरू होती है। साथ ही आप एयर कंडीशनर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 60% तक का ऑफ-सीजन डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। रिलायंस की इलेक्ट्रानिक सेल में डिस्काउंट के साथ ही अन्य कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS