बाहर जाने का है प्लान तो ये एयरलाइन कंपनी दे रही 915 रुपये में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का मौका, कहीं निकल न जाए ये शानदार ऑफर

बाहर जाने का है प्लान तो ये एयरलाइन कंपनी दे रही 915 रुपये में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का मौका, कहीं निकल न जाए ये शानदार ऑफर
X
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो आपको मात्र 915 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। जी हां, यह सच है। कंपनीने अपनी 15वीं वर्षगांठ पर हवाई यात्रियों के लिए 3 दिन का एक विशेष ऑफर निकाला है।

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई कहीं आने जाने के लिए हवाई यात्रा करने की ख्वाहिश रखता है। मगर अधिकतर लोग अपनी जेब को देखते हुए अपना मन मार लेते हैं। हवाई टिकटों की कीमत को देखकर लोग हवाईजहाज में यात्रा में सफर नहीं कर पाते। मगर अब आप हवाई यात्रा बहुत ही कम कीमत पर कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airlines) आपको मात्र 915 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। जी हां, यह सच है। कंपनीने अपनी 15वीं वर्षगांठ पर हवाई यात्रियों के लिए 3 दिन का एक विशेष ऑफर (3-Day Special Sale offer) निकाला है। इस Offer के तहत टिकटों की बिक्री 4 अगस्त यानी आज से शुरू 6 अगस्त तक चलेगी।

कब से कब तक की बुक कर सकते हैं टिकट

कंपनी की इस स्पेशल ऑफर के तहत यात्री 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू (Domestic) और अंतरराष्ट्रीय यात्रा (international travel) के लिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास HSBC का Credit card है तो आप 5 फीसदी का अतिरिक्त cashback मिलेगा। कैशबैक 3000 रुपये के minimum transaction पर मिलेगा और इसकी अधिकतम राशि 750 रुपये है। साथ ही कंपनी Fast Forward, 6E Flex और 6E Bagport सहित 6E एड-ऑन्स सुविधाओं को मात्र 315 रुपये में ऑफर कर रही है जबकि कार रेंटल सर्विस का मजा भी मात्र 315 रुपये में उठाया जा सकता है।

Tags

Next Story