सीनियर कर्मचारियों की सैलरी से 35 प्रतिशत की कटौती करेगी ये विमानन कंपनी, जारी किया फरमान

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद से संकटों से जुझ रही विमानन कंपनी (Indigo Airlines) इंडिगा ने आर्थिक संकट को दूर करने के लिए अपने सीनियर कर्मचारियों का 35 प्रतिशत सैलरी कटौती का आदेश जारी कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने यह कदम इस संकट से उबरने के लिए उठाया है। इस आदेश के बाद कंपनी मई के बाद से अपने सीनियर कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत तक की कटौती की थी। जिसे 20 जुलाई से और बढाकर 35 प्रतिशत काटने का फरमान जारी कर दिया है।
दरअसल, कोरोना जैसी महामारी के चलते दुनिया से लेकर भारत में भी आर्थिक संकट खडा हो गया है। ज्यादातर कंपनियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इनमें विमानन कंपनियां भी शामिल है। इसकी वजह मार्च से लेकर अब तक ज्यादातर विमानन कंपनियों को दूसरे देशों में उड्डान भरने की अनुमति न मिलन है। इसे कंपनियों की कमाई घटकर आधी से भी कम रह गई हैं। ऐसे कंपनियों को सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है। जिस से निपटने के लिए कंपनी कर्मचारियों के सैलरी में 10 प्रतिशत की कटौती और करेगी। जबकि इससे पहले ही कंपनी कर्मचारियों की सेलरी में से 25 प्रतिशत की कटौती पिछले दो माह से कर रही है। विमानन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने एक ई-मेल में कर्मचारियों से कहा कि मैं अपनी खुद की वेतन कटौती को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर रहा हूं। मैं अपने सभी वरिष्ठ साथियों व उनके ऊपर के अधिकारियों से सेलरी में 30 प्रतिशत कटौती करने की अपील कर रहा हूं। जबकि पायलटों की वेतन कटौती अब 20 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गई है।
सितंबर से लागू होगी सैलरी में नई कटौती
विमानन कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती को इसी महीने से नहीं बल्कि एक सितंबर से लागू करेगी। इस घोषणा से पहले जिनकी सैलरी में मई माह से 25, 20, 15 और 10 प्रतिशत कटौती की जा रही थी। वह अगस्त तक जारी रहेगी। इसके बाद सितंबर से इसे बढा दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने बैंड ए और बैंड बी के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS