Indigo Monsoon Sale 2021 : सिर्फ 998 रुपये में लीजिए हवाई यात्रा के मजे, अभी करें बुकिंग वरना निकल जाएगा हाथ से मौका

Indigo Monsoon Sale 2021 : सिर्फ 998 रुपये में लीजिए हवाई यात्रा के मजे, अभी करें बुकिंग वरना निकल जाएगा हाथ से मौका
X
एयरलाइन कंपनी इंडिगो इस माह के अंत तक बुक की गई टिकटों पर मेगा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की लो फेयर वाली 'मॉनसून सेल' 25 जून से शुरू हो चुकी है और 30 जून तक चलेगी।

नई दिल्ली। हवाई सफर करने की चाहत तो हर किसी की होती है। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए इस सीजन में कई एयरलाइन कंपनियों (Airlines Companies) ने मानसून सेल (Monsoon Sale) निकाली हुई है जिसमें आप कम कीमत पर हवाई सफर कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) इस माह के अंत तक बुक की गई टिकटों पर मेगा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की लो फेयर वाली 'मॉनसून सेल' (Indigo Monsoon Sale) 25 जून से शुरू हो चुकी है और 30 जून तक चलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 26 मार्च, 2022 के बीच यात्रा अवधि के लिए उपलब्ध है।

99 रुपये से शुरू है प्री-बुकिंग

इस यात्रा अवधि के लिए बुक की गई फ्लाइट्स का किराया 998 रुपये से कम प्राइस से शुरू होगा। इसके अलावा Indigo ने यह भी कहा कि है कि फ्लाइट टिकट पर प्री-बुक ई एड-ऑन 99 रुपये से शुरू होंगे, जिससे ग्राहक बिना किसी चेंज फीस के अनलिमिटेड चेंजेज कर सकेंगे।

नॉन स्टॉप घरेलू उड़ानों के लिए शुरू की गई ऑफर

इंडिगो के अनुसार, इंडिगो अपने ग्राहकों को 25 जून, 2021 को 12:01 बजे और 30 जून, 2021 को 23:59 बजे (ऑफ़र अवधि) के बीच इंडिगो की नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग की पेशकश कर रहा है। सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसी उड़ानों के लिए 998 रुपये से शुरू होने वाले रियायती टिकट और कुछ एड-ऑन सेवाओं पर स्पेशल फ्लैट प्राइस का लाभ उठाने का ऑफर है। इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर, स्कीम या प्रमोशन साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह नॉन ट्रांसफॉरेबल (Transfarable) और नॉन-एक्सचेंजेबल (Non-Exchangable) है।

Tags

Next Story