Smart watch for pilots health: अब स्मार्टवॉच से चेक होगी पायलटों की थकान, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

Smart watch for pilots health: स्मार्ट वॉच के इस्तेमाल का क्रेज आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाते हुए लोगों के हाथ में स्मार्ट वॉच तो दिख ही जाती है। इसके अलावा मार्निंग वॉक, दौड़ते हुए भी लोग इस वॉच का इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे की वजह है स्मार्ट वॉच में अब कई तरह के एडवांस फीचर का होना। स्मार्ट वॉच की मदद से लोगों को आसानी से ब्लड आक्सीजन, हार्ट रेटिंग ट्रैक, तक की जानकारी रियल टाइम मिल जा रही है। अब इन स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल से सेहत को भी ट्रैक किया जा सकता है।
स्मार्ट वॉच के इस्तेमाल से सेहत को ट्रैक
बता दें कि एयर लाइंस कंपनियां अब अपने पायलटों की सेहत को ट्रैक करने के लिए स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरलाइन इंडिगो स्मार्टवॉच का उपयोग करके अपने पायलटों के बीच थकान को ट्रैक करना चाहती है। इससे कंपनी पयलटों की अपनी थकान जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रही है। इससे पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित रहेंगे।
अगले महीने से होगी शुरुआत
इसकी शुरुआत इंडिगो अगले महीने से शुरु कर सकती है। बता दें कि कंपनी यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक पायलट के उड़ान से पहले ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पायलटों ने शिकायत की थी कि एयरलाइंस द्वारा उनकी सेहत का पूरा ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसको ध्यान में रखकर कंपनी ने स्मार्टवॉट का सहारा लेने जा रही है।
इंडिगो उड़ान के संचालन विभाग के प्रमुख का बयान
बता दें कि इंडिगो उड़ान के संचालन विभाग के प्रमुख आशिम मित्रा ने सभी पायलटों को मेमो भेजकर कहा कि पायलट परीक्षणों के लिए स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं। जो थेल्स (आईटी कंपनी) के थकान प्रबंधन गैजेट का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए IndiGo, Thales के साथ काम कर रही है। पायलटों की वॉच से मिले डाटा का रियल टाइम परीक्षण होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS