लॉकडाउन के बाद औद्योगिक उत्पादन में इस माह हुई गिरावट, 10.4 प्रतिशत उत्पादन हुआ कम

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कारोबारी से लेकर नौकरी पेशा तक सभी लोग परेशान है। इतना ही नहीं इसका प्रभाव सभी क्षेत्रों में पडा है। यही वजह है कि जुलाई माह में भी विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 11.1 प्रतिशत की (Drop) गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा खनन से लेकर बिजली क्षेत्र में भी खराब प्रदर्शन की वजह से जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 10.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल, शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में दावा किया गया है कि जुलाई में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 11.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह खनन क्षेत्र के उत्पादन में 13 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र के उत्पादन 2.5 प्रतिशत घटा है। वहीं''कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों तथा देशभर में लॉकडाउन की वजह से कई औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान मार्च अंत से परिचालन नहीं कर पाये है। जिसका दुष्प्रभाव इन पर पडा है।
लॉकडाउन के दौरान उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही अंकुशों को हटाए जाने के बाद औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। जुलाई 2020 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 118.1 अंक रहा। जबकि इससे पहले अप्रैल, मई और जून 2020 में यह क्रमश: 54, 89.5 और 108.9 अंक रहा था। इसमें धीरे धीरे बढत बन रही है। कैपिटल गुड्स आउटपुट में जुलाई महीने के दौरान 28.8 प्रतिशत गिरावट आई है। जबकि इससे पहले जून महीने में यह 36.8 प्रतिशत था। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आउटपुट के आंकड़ों में भी गिरावट देखने को मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS