सात हजार से भी कम कीमत में यहां मिल रहा Infinix का ये धांसू स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी देगी 50 दिन का स्टैंड बाय टाइम

नई दिल्ली। इन दिनों ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑनलाइन सेल चल रही है। वैसे तो यह पूरा महीना ही शॉपिंग करने के लिहाज से बेहतरीन है क्योंकि लगभग पूरे महीने ही प्रमुख कंपनियों द्वारा सेल का आयोजन किया गया है। वहीं दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी मोबाइल बोनांजा सेल (Mobile Bonanza Sale) चल रही है। यह सेल कल यानी 23 अगस्त तक चलने वाली है। ऐसे में अगर आपका नया मोबाइल खरीदने का प्लान है तो यह सेल आपको कई तरह के फायदों के साथ खरीदारी कर सकते हैं। सेल का आखिरी दिन 23 अगस्त है जहां आप Samsung, , Apple Iphones, Infinix, Motorola आदि मोबाइल्स पर एक से एक अच्छी डील्स (deals) पा सकते हैं। बात करें कुछ अच्छे डिस्काउंट ऑफर (discount offer) की तो ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट 5 (Infinix Smart 5) को पहली दफा कम दाम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Infinix Smart 5 को Rs 7,999 में लॉन्च किया गया था लेकिन इस सेल में आप इस फोन को Rs 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। Flipkart पर इस ऑफर को 'First Time On Offer' के रूप में पेश किया गया है जिसका मतलब साफ है कि लॉन्च के बाद से ये फोन पहली बार इतने सस्ते दाम (Cost) में खरीदा जा सकता है।
INFINIX SMART 5 SPECS
Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को इंडिया के मार्किट में 6.82-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको Octa-core mediatek helio G25 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन को Android 10 पर लॉन्च किया गया है, साथ ही इनफिनिक्स के इस नए मोबाइल फोन में आपको 2GB रैम अरु 32GB स्टोरेज वाला एक ही मॉडल ऑप्शन मिल रहा है। फोन की स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि यह microSD की सहायता से 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में आपको एक fingure print sensor के अलावा Face unlock feature भी मिल रहा है।
कमाल का है बैटरी बैकअप
इस फोन में सबसे बड़ी खास बात इसकी बैटरी है। इस स्मार्टफोन में आपको एक 6000mAh बैटरी भी देखने को मिल रही है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत भी कही जा सकती है। असल में इस फोन की बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि यह 50 दिन का स्टैंड बाय टाइम और 53 घंटों का 4G टॉकटाइम आपको प्रदान कर सकती है। कैमरा आदि की बात करें तो इनफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 13MP का AI ड्यूल कैमरा मिल रहा है, हालाँकि सेल्फी आदि के लिए फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको LED फ़्लैश फ्रंट पर और एक क्वाड-LED फ़्लैश रियर कैमरा के साथ मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS