6000mAh बैटरी वाला फोन 7 हजार की कीमत पर लॉन्च, जानें Infinix Smart 7 की कीमत और फीचर्स डिटेल्स

Infinix Smart 7: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Infinix Smart 7 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन के मुख्य आकर्षण में यूजर्स को 6000 mAh की बैटरी, 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 7GB RAM (4GB फिजिकल + 3GB वर्चुअल) शामिल हैं। आइए आपको इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Infinix Smart 7 की कीमत
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 को भारत में 7299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एज़्योर ब्लू, एमरल्ड ग्रीन और नाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन भारत में 27 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Get ready to explore TOOFAAN, with the all new Infinix SMART 7 😍
— Infinix India (@InfinixIndia) February 22, 2023
Smart 7 goes on sale starting 27th Feb, 12 noon, only on Flipkart 🔥
Click here to know more: https://t.co/2ppgbjEylE#Smart7 pic.twitter.com/JbpYqZfQQq
Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 फोन में 6.6-inch HD + डिस्प्ले है जो 1600 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। स्मार्टफोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU के साथ है। हैंडसेट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान करता है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, यह 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है।
TOOFAAN aa gaya hai!
— Infinix India (@InfinixIndia) February 22, 2023
The all new Infinix SMART 7 is here at a special launch day price of just Rs. 7,299. 🤯
Sale starts 27th Feb, 12 noon, only on Flipkart 🔥
Click here to know more: https://t.co/2ppgbjEylE#Smart7 pic.twitter.com/cHvzdo9fWl
Infinix Smart 7 का कैमरा
कैमरों की बात करें तो यह डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन 6000 mAh की बैटरी से लैस है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Infinix Smart 7 में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS