IPO: 11 नवंबर के दिन आ रहा INOX ग्रीन एनर्जी का आईपीओ, एक क्लिक में जानें सभी डिटेल्स

Inox Green Energy IPO: नवंबर के महीने में आईपीओ (IPO) का बाजार गुलजार हुआ है। अब आगामी 11 नवंबर के दिन आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) का आईपीओ खुल रहा है। ऐसे में अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है।
कंपनी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईपीओ 11 नवंबर के दिन खुलेगा और 15 नंवबर तक निवेशकों को बोली लगाने का मौका मिलेगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 740 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें से 370 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे, जबकि प्रमोटर्स की तरफ से 370 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए 61-65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि एंकर निवेशक 10 नवंबर से ही आईपीओ में निवेश कर सकेंगे।
न्यूनतम निवेश की सीमा
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईपीओ में लॉट के हिसाब से शेयरों की बिक्री होगी। एक लॉट में 230 शेयर होंगे। यानी कि निवेशकों को कम से कम 14950 रुपये निवेश करने ही होंगे। ग्रे मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर 7 रुपये GMP पर ट्रेड कर रहे हैं। 23 नवंबर के दिन शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग हो सकती है।
कंपनी की डिटेल्स
साल 2012 में आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज कंपनी की शुरूआत हुई थी। यह आईनॉक्स विंड की एक सहायक कंपनी है। कंपनी गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में पवन एनर्जी ऑपरेटर और मेनटेनेंस (O&M) सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर प्रभावी रुप से काम कर रही है। वर्तमान में आईनॉक्स विंड की आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 93.84 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मार्च 2022 में 4.95 करोड़ रुपये घाटा के साथ कंपनी का कुल रेवेन्यू 190.23 करोड़ रुपये था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS