Instagram ला रहा है कमाल का फीचर, अब फीड देखने का मजा हो जाएगा दोगुना

Instagram New Features: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक्स (पहले ट्विटर) जैसे फीचर को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके लिए इंस्टाग्राम एक नए स्टिकर क्रिएशन (Sticker Creation) फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपनी फीड को आसानी से फिल्टर कर सकेगा। यह फीचर यूजर्स केवल वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट दिखाएगा। इस फीचर्स को आसान भाषा में समझें, तो यूजर्स अपने पूरे फीड को स्क्रॉल किए बिना अपने पसंदीदा मशहूर हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और ब्रांडों के पोस्ट को देख पाएंगे।
नए फीड ऑप्शन की चल रही टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में कहा कि कंपनी एक नए फीड ऑप्शन की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को केवल वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट दिखाएगा। बता दें कि फोटो-वीडियो प्लेटफार्म अपने भुगतान किए गए वेरिफाइड यूजर्स को बढ़ाने के लिए नए तरीके अपना रहा है। नया फीड विकल्प इंस्टाग्राम की मेटा वेरिफाइड मेंबरशिप सर्विस का हिस्सा है, जो यूजर्स की पहचान को वेरिफाइड करता है।
जाने कैसे काम करेगा नया फीचर
इंस्टाग्राम की हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर शेयर कर एक वीडियो में जानकारी दी है कि नया फीचर कैसे काम करेगा। मोसेरी ने कहा कि हम यूजर्स के लिए फोटोज को रील्स और स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम स्टिकर में बदलने के एक तरीके की टेस्टिंग कर रहे हैं। यूजर्स अपने कैमरा रोल में इंस्टाग्राम पर देखी जाने वाली इमेज से स्टिकर बना सकते हैं।
नए फीचर के लिए हो रही टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोसेरी ने यह भी कहा कि हम लोगों के लिए केवल मेटा वेरिफाइड अकाउंट पर टॉगल करके अपने इंस्टाग्राम फीड और रील्स का पता लगाने का एक तरीका टेस्ट कर रहे हैं। हम इसे यूजर्स के लिए एक नए कंट्रोल और व्यवसायों और क्रिएटर्स के लिए डिस्कवर किए जाने के एक तरीके के रूप में खोज रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Twitter: एक्स से पिछले महीने 50 करोड़ से अधिक यूजर्स ने बनाई दूरी, वैश्विक रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS