Instagram पर दिखेंगी अब लाइव एक्टिविटीज, अपलोड चेक करने के लिए नहीं खोलना पड़ेगा ऐप

Instagram New Update: इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए रोज नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। मेटा (Meta) स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने अभी ट्विटर (Twitter) के जैसे ही माइक्रोब्लागिंग ऐप Threads को लॉन्च किया है। इसके लॉन्च होते ही लाखों की संख्या में यूजर्स इससे जुड़ गए। खबरों की मानें तो इंस्टाग्राम अपने iOS ऐप के लिए लाइव एक्टिविटीज नाम की एक नई सुविधा का टेस्ट किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया फीचर आईफोन (iPhone) यूजर्स को उनके इंस्टाग्राम अपलोड की स्थिति को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसकी मदद से वह यह जान पाएंगे कि उनका अपलोड कितना पूरा हुआ है। इंस्टाग्राम अपने iOS ऐप के लिए लाइव एक्टिविटीज नामक एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है। खबरों की मानें तो एक यूजर ने नोट किया है कि इंस्टाग्राम ऐप अब लाइव एक्टिविटीज दिखा रहा है। जब यूजर नई फोटो या वीडियो अपलोड करते समय ऐप को बंद कर देते हैं। अपलोड की जांच करने के लिए ऐप को फिर से खोलना पड़ता है। यह फीचर ऐप को बार-बार खोलने की आवश्यकता को खत्म कर देता है।
Also Read: एक साथ डिलिट हो जाएंगे सभी E-mails
जहां तक इसकी उपलब्धता का सवाल है, यह सुविधा वर्तमान में बहुत कम संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध है, क्योंकि कंपनी इसे व्यापक रूप से शुरू करने से पहले इसका परीक्षण कर रही है।
और क्या है नया
पिछले महीने इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम अमेरिका में पब्लिक अकाउंट को काम किया जा रहा है। जिसमें पब्लिक अकाउंट की ओर से शेयर किए गए रीलों को कैमरा रोल में डाउनलोड करने की सुविधा होगी। इसके अलावा, मेटा ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स के लिए 'व्हाई एम आई सीइंग दिस?' फीचर की उपलब्धता का भी विस्तार कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS