इंस्टाग्राम पर सामने आई ऐसी परेशानी, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हंगामा...

इंस्टाग्राम पर सामने आई ऐसी परेशानी, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हंगामा...
X
वहीं एक यूजर ने अपनी परेशानी सांझा करते हुए रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया, 'क्या किसी और को भी यह समस्या आई हैं, जहां कोई नई स्टोरी पोस्ट करता है और आप इसे देखने के लिए उस पर क्लिक करते हैं और यह आपको उनके द्वारा पोस्ट की गई पहली कहानी पर वापस भेजता है, न कि नई? यह बहुत परेशान करने वाला है।

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) को अपने स्टोरेज फीचर के साथ शुरुआती परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यूजर्स किसी की स्टोरी को देखने के दौरान बीच में ही रुक गए। यह समस्या तब भी सामने आई जब कोई अपने फीड में कोई नई स्टोरी पोस्ट कर रहा था। गुस्से में लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब भड़ास भी निकाली।

वहीं एक यूजर ने अपनी परेशानी सांझा करते हुए रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया, 'क्या किसी और को भी यह समस्या आई हैं, जहां कोई नई स्टोरी पोस्ट करता है और आप इसे देखने के लिए उस पर क्लिक करते हैं और यह आपको उनके द्वारा पोस्ट की गई पहली कहानी पर वापस भेजता है, न कि नई? यह बहुत परेशान करने वाला है।

तो वहीं अन्य यूजर ने कहा, 'यह मेरे साथ भी हो रहा था। मैंने लॉग आउट (Logout) किया और ऐप को डिलीट कर दिया। इसे फिर से इंस्टॉल (Re-Install) किया और यह सामान्य रूप से काम करने लगा'। मेटा के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि कंपनी जानती है कि कुछ लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) तक पहुंचने में परेशानी हो रही है और चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रही थी।

इंस्टाग्राम और मेटा के बारे में तो सब जानते ही है पर आईए जान लेते है क्या है रेडिट ? यह एक अमेरिकी सामाजिक समाचार एकत्रीकरण (social news aggregation) वेब सामग्री रेटिंग (web content rating) और चर्चा वेबसाइट है। पंजीकृत सदस्य साइट की सामग्री जैसे लिंक, टेक्स्ट पोस्ट, और चित्र प्रस्तुत करते हैं, जिनपर फिर अन्य सदस्यों द्वारा अपवोट या डाउनवोट किया जाता है।

Tags

Next Story