क्या आपसे भी हो गई है Instagram Post डिलीट तो बस इन 5 स्टेप्स से करें रिकवर!

क्या आपसे भी हो गई है Instagram Post डिलीट तो बस इन 5 स्टेप्स से करें रिकवर!
X
Instagram Tips and Tricks: इंस्टाग्राम की पोस्ट डिलीट हो जानें के बाद रिसेंटली डिलीटेड सेक्शन में 30 दिनों तक रहती है। ऐसे में आप डिलीट पोस्ट को रिकवर कर सकते हैं, आइए आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं।

आजकल ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में जो नए यूजर्स (Instagram New Features) हैं उनके लिए इस ऐप को समझन पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिस वजह से कई बार जानें-अनजाने में इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई पोस्ट डिलीट (Instagram Post Delete) हो जाती है या फिर कई बार हम खुद ही कुछ पोस्ट को डिलीट कर देते हैं। वहीं, अगर आपसे भी ऐसी भूल हो गई है या फिर आप अपनी डिलीटेड पोस्ट को रिस्टोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 सरल स्टेप्स लेकर आए हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने डिलीटेड इंस्टाग्राम पोस्ट को रिस्टोर कर सकते हैं। आइए Deleted Instagram Post Recovery करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...

Step 1

इंस्टा पर डिलीट किए गए पोस्ट को रिकवर करने के लिए आपको पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका इंस्टाग्राम अपडेट है या नहीं। अपडेट इंस्टाग्राम के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर इसे अपडेट कर लें या फिर इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लें। इसके बाद इंस्टाग्राम को ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर पर हैमबर्गर मेन्यू होगा, वहां क्लिक करें। अब आपको ड्रॉप डाउन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, उस पर क्लिक करके रिसेंटली डिलीटेड को चुन लें।

Step 2

इसके बाद 3 डॉट्स आइकन नजर आ रहा होगा, इस पर क्लिक कर पोस्ट पर टैप करके उसे रिस्टोर कर सकते हैं। आप चाहें तो इस पोस्ट को हमेशा के लिए यहां से डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर आप फिर कभी भी इस पोस्ट को हासिल नहीं कर पाएंगे।

Step 3

पोस्ट को रिमूव या रिस्टोर करने से पहले ऑथेंटिकेट करना भी जरूरी है। सुरक्षा के तौर पर आपके इंस्टा से कनेक्ट फोन नंबर या इमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।

Step 4

फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करके कन्फर्म बटन पर टैप करें। इसके बाद ये प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

Step 5

वहीं, अगर आप 24 घंटे पूरे हो जाने के बाद अपनी शेयर की गई स्टोरी को देखना चाहते हैं तो उसे Archieve फोल्डर में देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम की पोस्ट (फोटो, वीडियो या IGTV वीडियो, रील और स्टोरी) डिलीट हो जानें के बाद रिसेंटली डिलीटेड सेक्शन में होती है। यहां 30 दिनों तक डाटा रहता है, इसके बाद अगर आप अपनी पोस्ट को रिकवर करने की सोच रहे हैं तो ये नहीं हो पाएगा। हालांकि, 30 दिनों में आप अपने डिलीट पोस्ट को रिस्टोर कर सकते हैं।

Tags

Next Story