इस स्कीम में हर दिन 100 रुपये का निवेश करने पर बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे 54 लाख से भी ज्यादा रुपये

इस स्कीम में हर दिन 100 रुपये का निवेश करने पर बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे 54 लाख से भी ज्यादा रुपये
X
25 साल की उम्र में भी निवेश शुरू करने पर मिलेगा बड़ा फंड, रिटायरमेंट की उम्र तक बन जाएंगे लखपति

हर किसी का सपना एक अमीर आदमी बनने का होता है, लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है। इसकी वजह बढते खर्चे की वजह से पैसे बचाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आप इसी मुश्किल में हर दिन इस स्कीम में सिर्फ 100 रुपये का भी निवेश करेंगे तो लखपति जरूर बन जाएंगे। जी हां इस स्कीम का नाम है पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड। इस स्कीम में आपको हर रोज 100 रुपये निवेश करने पर 54.47 लाख रुपये का फंड मिल जाएगा। इतना ही नहीं निवेश करने पर आप को (Income Tax) इनकम टैक्स में भी छूट मिलेगी।

दरअसल, पब्लिक प्रोविडेंट फंड पीपीएफ (PPF) एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करके आप अच्छा खासा रिटर्न पाने के साथ ही हर साल 1.50 लाख रुपये तक के इनकम टैक्स में छूट भी पा सकते हैं। इसके साथ ही (PPF Account) पीपीएफ स्कीम में 7.1 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में मैच्योरिटी की समय सीमा 15 साल होती है। वहीं निवेशक चाहें, तो 15 साल से ज्यादा समय तक भी निवेश कर अपने लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप जितनी कम आयु में इस योजना में निवेश करना शुरू करेंगे, उतनी ही जल्दी एक बड़ा फंड तैयार कर अमीर बन सकते हैं।

25 साल की आयु में करेंगे निवेश शुरू, तो बन जाएंगे लखपति

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कोई शख्स 25 साल की उम्र में पीपीएफ अकाउंट में निवेश शुरू करता है और उसकी (Retirement Age) रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है, तो वह कुल 35 साल तक पीपीएफ अकाउंट में योगदान दे सकता है। इसके साथ ही वह कम से कम हर माह 3,000 रुपये जमा करता है। यानि हर दिन के 100 रुपये तो इस हिसाब से (PPF Account) पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि लाखों में पहुंच जाती है। वहीं इस पर पीपीएफ स्कीम के तहत 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। इस हिसाब से मैच्योरिटी पर आपका पैसा करीब 54.47 लाख रुपये हो जाएगा। यह रुपया मिलते ही आप लखपति हो जाएंगे।

Tags

Next Story