हर दिन सिर्फ 150 रुपये बचाने से 20 सालों में बन जाएंगे करोड़पति, यहां करना होगा निवेश

हर दिन सिर्फ 150 रुपये बचाने से 20 सालों में बन जाएंगे करोड़पति, यहां करना होगा निवेश
X
एसआईपी में हर माह 4500 रुपये का निवेश आप को 20 साल में बना देगा करोड़पति

स्कूल कॉलेज की पढाई खत्म कर नौकर या अपना बिजनेस शुरू करते ही हर किसी का सपना करोड़पति (Crorepati) बनना होता है, हर कोई अपने इस सपने को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें कामयाब हो जाते हैं तो कुछ जीवन भर सिर्फ मलाल करते रह जाते हैं। वहीं जानकारों की मानें तो अगर आप कम तनख्वा या छोटा निवेश कर भी मात्र 20 सालों में करोडपति बन सकते हैं। इसके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसकी वजह इस में बेहतरीन रिटर्न मिलना है। अगर आप हर दिन के हिसाब से 20 साल तक 150 रुपये निवेश करने पर आप करोडतपि बन जाएंगे। अधिकतर जानकार एसआईपी के कम्पाउंडिंग लाभ उठाने के लिए 15 से 20 साल तक निवेश की सलाह देते हैं।

दरअसल, एसआईपी में लंबे समय के लिए निवेश किया जाता है। इसमें निवेश की सलाह इसलिए भी जाती है ताकि निवेशकों को कम्पाउंडिंग का लाभ मिल सके, अगर कोई निवेशक 15 से 20 साल के लिए निवेश करता है तो अंतिम समय में रकम में इजाफा होने का रेट ज्यादा जो जाता है और इसका रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है। अगर इसमें कोई 20 साल तक निवेश करता है तो औसतन 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है। ऐसे में साफ है कि एक छोटी बचत और एसआईपी लंबे समय के लिए किया गया निवेश आप को आसानी से करोड़​पति बना सकती है।

20 साल बाद इतना मिलेगा रुपया

अगर आप हर महीने किसी एसआईपी में 20 साल तक 4,500 रुपये का निवेश कराते हैं तो आप को इस पर 15 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस लिहाज से आप को मिलने वाले कुल रिटर्न की बात करें तो 20 साल के अंत में आप 68,21,797.387 रुपये के मालिक बन सकते हैं। हालांकि, यहां पर एक​ ट्रिक की मदद से आप इसे 1 करोड़ रुपये में बदल सकते हैं। वहीं इस एसआईपी में हर साल के बाद प्रति महीने 500 रुपये का टॉप अप बढ़ा देते हैं तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। जिसके बाद 20 साल के बाद आप को मैच्योरिटी के रूप में 1,07,26,921.405 रुपये मिल सकते हैं।

Tags

Next Story