Flipkart और Amazon sale में iPhone 12 पर मिलेगा भारी Discount, केवल इतने रुपये में खरीद सकेंगे आप

Amazon and Flipkart Sales : आईफोन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days sale) और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale) में iPhone 12 की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं Apple के iPhone 13 और iPhone 14 मूल्य मॉडल भी दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पहले से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसलिए कहा जा सकता है कि इस त्योहारी सीजन में आपके लिए आइफोन खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा आप एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 12 को आप 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को भारत में अक्टूबर 2020 में रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 79,900 से शुरू हुई थी। इस आईफोन को आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऑफर का लाभ उठाकर 3,000 रुपये के साथ अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। वहीं स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी आपको 3,000 की छूट मिलेगी। इससे बचत के साथ आप केवल iPhone 12 को 32,999 में खरीद सकते हैं।
अमेजन पर कम कीमत पर मिलेगा iPhone 13
कहा जा रहा है कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 कम कीमत पर मिलेगा। यह हैंडसेट साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इसका बेस बेस मॉडल 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने सेल के दौरान हैंडसेट की कीमत या फोर-फिगर एसबीआई बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संकेत दिया है कि iPhone 13 की कीमत को कम किया जाएगा। इसी तरह iPhone 13 को भी आप रुपये में खरीद सकते हैं।
मिल सकती है भारी छूट
खबरों की मानें तो अमेजन पर iPhone 13 की कीमत 52,499 रुपये तक कम कर दी गई है। जब आप अपना सही स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 37,500 रुपये की छूट मिल सकती है। आप अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यह लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई बैंक के कार्ड से भी आपको कई ऑफर मिल सकते हैं।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भी मिलेगी छूट
यदि आप रियायती मूल्य पर एक नया iPhone मॉडल खरीदना चाह रहे हैं, तो सेल में दौरान iPhone 14 और iPhone 14 Plus भी कम कीमतों पर बेचे जाएंगे। फ्लिपकार्ट ने इन हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संकेत दिया है कि इनकी कीमतें जल्द ही कम हो जाएगी।
कब शुरू हो रही सेल
फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी आठ अक्टूबर से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें- Map Misguided: GPS पर रहते हैं डिपेंड, तो हो जाएं सावधान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS