iPhone 14 में न सिम की जरूरत फिर भी एक्सीडेंट होने पर खुद डायल होगी कॉल, जानें कई दिलचस्प फीचर्स

iPhone 14 Features: एप्पल फार आउट इवेंट (apple far out event) में iPhone 14 Series, Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को लॉन्च कर दिया गया है। एप्पल की ओर से आईफोन की 14 सीरीज में दिए गए फीचर्स अब यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, फिर चाहे वो ई-सिम टेक्नोलॉजी (e-SIM technology) हो या Crash Detection फीचर। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) में दिए गए कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते है।
iPhone 14 Series में e-SIM टेक्नोलॉजी
आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन में ई-सिम तकनीक का उपयोग किया गया है। यानी आपको आईफोन 14 में सिम स्लॉट (SIM slot) का ऑप्शन नही देखने को मिलेगा। यूजर्स फिजिकल सिम कार्ड (Physical SIM Card) का उपयोग नही कर पाएंगे। ई-सिम तकनीक को लेकर एप्पल काफी समय से काम कर रहा था। हालाकि कंपनी की ओर से अभी तक केवल अमेरिका के 14 सीरीज मॉडल में सिम स्लॉट को हटाया गया है। कहा जा रहा है कि भारतीय मॉडल्स में सिम स्लॉट दिया जा सकता है।
आईफोन 14 सीरीज में क्रैश डिटेक्शन फीचर
एप्पल के लॉन्च इवेंट के दौरान क्रैश डिटेक्शन फीचर (crash detection feature) के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी की ओर से बताया गया कि यह फीचर इमरजेंसी टाइम में यूजर्स के काफी सहायक साबित होगा। क्रैश डिटेक्शन सेफ्टी फीचर (Crash detection safety feature) को एप्पल ने आईफोन और ऐप्पल वॉच मॉडल में पेश किया है। एप्पल ने दावा करते हुए कहा कि यह फीचर यूजर के लिए जीवन रक्षक की तरह काम करेगा। यह फीचर कार एक्सीडेंट या किसी आपातकालीन स्थिति के दौरान इमरजेंसी सर्विसेस को खुद ही डायल करेगा। कंपनी ने बताया कि 256G तक के G-फोर्स माप का पता लगाने में सक्षम एक नए डुअल कोर एक्सेलेरोमीटर और एक नई हाई डायनामिक रेंज गायरोस्कोप के साथ, नए iPhones क्रैश का पता लगा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS