iPhone 14 लॉन्च इवेंट से लेकर कीमत-फीचर्स तक, जानिए 10 प्वाइंट्स में सारी बातें एक साथ

iPhone 14 Series launch: एप्पल (Apple) ने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए अपनी आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) को लॉन्च कर दिया है। आगे इस रिपोर्ट में एप्पल के लॉन्च इवेंट के साथ ही iPhone 14 Series, Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 के फीचर्स और कीमत के बारे में 10 प्वाइंट्स में समझिए।
1. Apple ने कैलिफोर्निया हेड क्वार्टर में apple far out event का आयोजन किया।
2. एप्पल ने लॉन्च इवेंट में iPhone 14 Series, Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को पेश किया।
3. iPhone 14 Series को iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है।
4. भारत में iPhone 14 की कीमत 63679 रुपये और iPhone 14 pro max की कीमत 87589 रुपये होगी।
5. iPhone 14 Plus को 71649 रुपये और iPhone 14 pro को 79619 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
6. एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ ही अपनी Watch Series 8 को भी लॉन्च कर दिया है।
7. लॉन्च इवेंट में AirPods Pro 2 को 26,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
8. एप्पल की ओर से iPhone 14 की प्री-ऑर्डर 9 सितंबर और बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।
9. आईफोन 14 सीरीज में ई-सिम टेक्नोलॉजी और Crash Detection जैसे शानदार फीचर देखने को मिल रहे हैं।
10. एप्पल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज की सेल अभी केवल अमेरिका में शुरु की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS