iPhone 14 Launch: Apple आज लॉन्च करेगा आईफोन-14 सीरीज, इतने बजे यहां देखे Live इवेंट

iPhone 14 Launch: Apple आज लॉन्च करेगा आईफोन-14 सीरीज, इतने बजे यहां देखे Live इवेंट
X
आज Apple कंपनी अपनी नई आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। भारतीय समय के अनुसार लॉन्च इवेंट रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। आप इस इवेंट को लाइव भी देख पाएंगे।

Apple iPhone 14 Launch Today: आखिर आज वो दिन आ ही गया है जब एप्पल (Apple) अपना सबसे दमदार आईफोन (iPhone) को लॉन्च करने जा रहा है। एप्पल यूजर्स का आज आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) को लेकर इंतजार खत्म होने वाला हैं। 2020 के बाद Apple का यह पहला फिजिकल इवेंट होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको iPhone-14 series के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इस लॉन्च इवेंट (live launch event) को कहां पर लाइव देख पाएंगे।

iPhone 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट 7 सितंबर यानी आज कैलिफोर्निया स्थित एप्पल हेडक्वाटर के एप्पल पार्क में होगा। भारतीय समय के अनुसार, यह लॉन्च इवेंट रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। एप्पल (Apple) के इस इवेंट का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। अगर आप iPhone 14 series के लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो आपको एप्पल के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर जाना होगा। इन सभी सोशल हैंडल्स पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम होगी।

रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल अपनी आईफोन 14 सीरीज को चार हैंडसेट के साथ लॉन्च करेगी। इन चार मॉडल में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि आईफोन की 14 सीरीज में मिनी मॉडल देखने को नही मिल सकता है। कंपनी आज ही अपनी 8 Apple Watch Series 8, Watch Pro और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च करेगी।

Tags

Next Story