iPhone 14 Launch: इंतजार खत्म! आ गई आईफोन 14 की लॉन्च डेट, यहां देखें सभी डिटेल्स

iPhone 14 launch Date & Price: एप्पल की अपकमिंग 14 सीरीज (Apple 14 series) के लॉन्च को लेकर कई लीक सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है कि 7 सितंबर के दिन आईफोन 14 सीरीज लॉन्च (iPhone 14 series launch) की जाएगी। इस रिपोर्ट में हम आपको आईफोन 14 सीरीज की कीमत (price), फीचर (features) और अन्य सभी जरुरी डिटेल्स देने जा रहे हैं।
मोस्ट पॉपुलर अमेरिका बेस्ड टेक कंपनी एप्पल (Apple) 7 सितंबर के दिन कैलिफोर्निया स्थित अपने हेडक्वाटर आईफोन में 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट करने जा रही है। भारतीय समय के अनुसार आईफोन 14 (iPhone 14) लॉन्च इवेंट रात में करीब 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। इस लॉन्च इवेंट को आप एप्पल के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।
इन 4 वेरिएंट में लॉन्च होगी 14 सीरीज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एप्पल अपनी 14 सीरीज को 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च करेगा। 14 सीरीज में मिनी मॉडल नही देखने को मिलेगा। रिपोर्टस की माने तो लॉन्च के दो दिन बाद ही 14 सीरीज के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। 16 सितंबर से प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जाएगी।
iPhone 14 सीरीज की कीमत
iPhone 14 – 749 डॉलर यानी 59,440 रुपये
iPhone 14 Max – 849 डॉलर यानी 67376 रुपये
iPhone 14 Pro – 1,049 डॉलर यानी 83248 रुपये
iPhone 14 Pro Max – 1,149 डॉलर यानी 91184 रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS