इस दिन लॉन्च होगा iPhone 14, जानें कितनी होगी कीमत

इस दिन लॉन्च होगा iPhone 14, जानें कितनी होगी कीमत
X
एप्पल के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी आईफोन 14 सीरीज को सितंबर महीने में लॉन्च करने जा रही है। साथ ही रिपोर्ट में आईफोन 14 की कीमतों को लेकर भी खुलासा किया गया है।

iPhone 14 Launch Date: एप्पल यूजर्स (Apple users) कंपनी की आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। ऐसे में कई तरह की रिपोर्ट समाने आ रही हैं, जिनमें आईफोन 14 की कीमत (iPhone 14 price), फीचर्स और अन्य जानकारी साझा की जा रही है। इस बीच ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के द्वारा एक रिपोर्ट पेश कर आईफोन 14 से जुड़ी कई लीक्स दी गई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एप्पल 14 सीरीज को सितंबर महीने में ही लॉन्च करेगी।

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मार्क गर्मन (Mark Gurman) ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर के दिन आईफोन 14 सीरीज का लॉन्च इंवेट होगा। मोबाइल के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरु होगी और कंपनी की ओर से ग्राहकों को 16 सितंबर से 14 सीरीज प्रोडक्ट्स की डिलिवरी की जाएगी। एप्पल 14 सीरीज को 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च करेगा। हालांकि एप्पल कंपनी की ओर से लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी साझा नही की गई है।

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 13 सीरीज के मुकाबले iPhone 14 सीरीज 10 हजार रुपये महंगी होगी। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान 'द सन' से बातचीत करते हुए वेसबश सिक्योरिटीज प्रमुख डैन इवेस ने कहा कि हमारे अनुसार iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज से 100 डॉलर अधिक होगी। iPhone 14 के चारों मोबाइल की कीमतों में लगभग बराबर ही बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। स्मार्टफोनों को लेकर जानकारी देने वाले अभिषेक यादव ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

iPhone 14 सीरीज की कीमत

iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपये (iPhone 13 799 डॉलर)

iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपये (iPhone 13 Mini 699 डॉलर)

iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपये (iPhone 13 Pro 999 डॉलर)

iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपये (iPhone 13 Pro Max 1099 डॉलर)

Tags

Next Story