IPhone 14 के प्राइज का खुलासा, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, देखें पूरी लिस्ट

iPhone 14 Price: देश-दुनिया में एप्पल कंपनी (Apple company) के मोबाइल को चाहने वालों की कमी नहीं है। अब iPhone के यूजर्स बेसब्री से iPhone 14 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही iPhone 14 मार्केट में आने वाला है। कंपनी iPhone 14 की सीरीज ग्लोबली लॉन्च करेगी। iPhone 14 के इंतजार के बीच लोगों के मन में बड़ी उत्सुकता है कि आखिर iPhone 14 सीरीज के मोबाइलों की कीमत iPhone 14 series Price कितनी होगी।
iPhone 14 के प्राइज को लेकर लगातार सामने आ रही रिपोर्ट्स का कहना है कि iPhone 13 सीरीज के मुकाबले iPhone 14 सीरीज 10 हजार रुपये महंगी होगी। iPhone 14 सीरीज की कीमत को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज की तुलना में 100 अमेरिकी डॉलर अधिक होगी, यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 8 हजार रुपये। iPhone 14 की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आने वाली सीरीज के प्राइज पहले ही लीक हो चुकी हैंं।
भारत में इतनी होगी iPhone 14 सीरीज की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान 'द सन' से बातचीत करते हुए वेसबश सिक्योरिटीज प्रमुख डैन इवेस ने कहा कि हमारे अनुसार iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज से 100 डॉलर अधिक होगी। iPhone 14 के चारों मोबाइल की कीमतों में लगभग बराबर ही बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। डैन इवेस के इस अनुमान को केन्द्र में रखकर देखें तो iPhone 14 सीरीज की कीमत करीब निम्न होनी चाहिए।
iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपये (iPhone 13 799 डॉलर)
iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपये (iPhone 13 Mini 699 डॉलर)
iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपये (iPhone 13 Pro 999 डॉलर)
iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपये (iPhone 13 Pro Max 1099 डॉलर)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS