iPhone स्मार्टफोन्स में अगले हफ्ते से मिलेगी 5G सर्विस, इन मॉडल्स पर करेगा सपोर्ट

iPhone स्मार्टफोन्स में अगले हफ्ते से मिलेगी 5G सर्विस, इन मॉडल्स पर करेगा सपोर्ट
X
Apple देश के टेलिकॉम कंपनियों (telecom companies) के साथ मिलकर 5जी सर्विस को लेकर काम कर रही है। कंपनी अगले हफ्ते iOS16 बीटा अपडेट रिलीज करेगी। इसके बाद यूजर्स 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

iPhone 5G Service: आईफोन स्मार्टफोन यूजर्स (iPhone smartphone users) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही टेक कंपनी एप्पल 5G बीटा अपडेट (Apple 5G beta update) को रोल आउट करने जा रही है। इसके बाद देश में आईफोन डिवाइस (iPhone devices) का इस्तेमाल करने वाले लोग एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) की 5जी सर्विस (5G service) का फायदा उठा पाएंगे।

सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, Apple देश के टेलिकॉम कंपनियों (telecom companies) के साथ मिलकर 5जी सर्विस को लेकर काम कर रही है। कंपनी अगले हफ्ते iOS16 बीटा अपडेट रिलीज करेगी। इसके बाद यूजर्स 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 7 नवंबर से आईफोन पर 5जी सर्विस इनेबल हो जाएगी। हालांकि एप्पल की ओर से स्टेबल अपडेट को दिसंबर के महीने में रोलआउट किया जाएगा। इस बीच एप्पल की C-DOT मेंबर्स के साथ भी मीटिंग्स का दौर जारी है।

एप्पल के इन डिवाइस पर सपोर्ट करेगा 5जी

समाचार एजेंसी एएनआई की सूचना के अनुसार, एप्पल के iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone SE (3rd Gen) यूजर्स को 5जी नेटवर्क का लाभ मिलेगा। साथ ही टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और रिलायंस जियो का नेटवर्क ही इन डिवाइसेस में काम करेगा।

बता दें कि भारत में 1 अक्टूबर के दिन 5जी लॉन्च हुआ। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी की सेवाएं (5G services) देनी शुरू की। देश के 4 शहर मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता में जियो 5जी नेटवर्क (Jio 5G network) काम कर रहा है, जबकि एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में 5जी सेवाएं (airtel 5g service) शुरू की है।

Tags

Next Story