देखना चाहते हैं फ्री में IPL 2022 Live Streaming, तो ये रहे जियो, एयरटेल और वोडा के खास प्लान्स

26 मार्च, 2022 से आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर हर क्रिकेट फैन्स के बीच एक्साइटमेंट है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए इसे घर में फ्री में देखने वाला ऑफर जान लेना भी जरूरी है। जी हां, आज हम आपको उन प्लान्स (Best Recharge Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फ्री में आईपीएल का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडा आईडिया अपने यूजर्स को कई ऐसे ऑफर दे रहा है जिससे उन्हें डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar Free Subscription) ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए आपको उन प्लान्स के बारे में बताते हैं जिससे फ्री में आप आईपीएल देख सकते हैं...
Airtel Disney+ Hotstar Subscription plans
एयरटेल के 599 रुपये वाले ट्रूली अनलिमिटेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता है। ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ है। साथ ही इसमें यूजर्स को 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल एक्सेस दिया जाता है। इसी तरह से 499 रुपये वाला प्लान भी है, लेकिन इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है। हालांकि, अन्य सभी सुविधाएं और दिन वैधता उतनी ही है। अगर आप ज्यादा दिनों की वैधता वाले प्लान की तलाश में है एयरटेल का एक प्लान 56 दिन के लिए भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 838 रुपये है और इसमें भी सभी सुविधा दी जा रही है, लेकिन डेटा 2GB प्रतिदिन के साथ है।
Reliance Jio Disney+ Hotstar Subscription plans
जियो अपने यूजर्स को 499 और 601 रुपये वाले प्लान्स देता है। दोनों में 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल एक्सेस दिया जाता है। हालांकि, 499 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 601 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा Jio Cinema, Jio TV और अन्य जियो एप्लिकेशन का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं डेली डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है।
Vodafone Idea Disney+ Hotstar Subscription plans
Vodafone Idea भी अपने यूजर्स को Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस 1 साल तक के लिए देता है। इसके पास 601 और 901 के दो प्लान है। दोनों ही प्लान्स में वीआई यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस, असीमित कॉलिंग और प्रतिदिन 3GB डेटा की सुविधा दी जाती है। हालांकि, 601 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ है। जबकि, 901 रुपये वाला प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS