कमाई का बेहतरीन मौका! इन 6 कंपनियों के IPO को SEBI ने दी मंजूरी, जानिए पूरी जानकारी...

कमाई का बेहतरीन मौका! इन 6 कंपनियों के IPO को SEBI ने दी मंजूरी, जानिए पूरी जानकारी...
X
आईपीओ (IPO) में आने वाली ये 6 कंपनियां पूर्णिक बिल्डर्स (Purnik Builders), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Technologies), ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies), मेडल्पस हेल्थ सर्विसेज (Medpulse Health Services), प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) है।

शेयर बाजार में वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड, PAYTM की खराब लिस्टिंग को पीछे छोड़ इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। मार्केट में अगर कुछ महीनों में करीब 6 कंपनियों के आईपीओ आने वाले है। एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने IPO के लिए 6 कंपनियों के द्वारा जमा किए गए ड्राफ्ट (Draft) को मंजूरी दे दी गई है। आइए आपको उन कंपनियों के नाम और शेयर इश्यू के बारे में बताते हैं...

IPO में शामिल होने वाली हैं ये कंपनियां

आईपीओ (IPO) में आने वाली ये 6 कंपनियां पूर्णिक बिल्डर्स (Purnik Builders), रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Technologies), ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies), मेडल्पस हेल्थ सर्विसेज (Medpulse Health Services), प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) है।

पूर्णिक बिल्डर्स

पूर्णिक बिल्डर्स के आइपीओ में 510 करोड़ रुपये के न्यू शेयर जारी किए जाएंगे। जुटाई रकमों से कंपनी अपने लेन-देन कर्ज को कम करने की कोशिश करेगी। प्रमोटर्स की ओर से 9.45 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे।

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के प्रमोर्टर्स 3.86 करोड़ शेयर बिक्री के लिए है, ये आईपीओ OFS होगा। वहीं, विवेकपूर्ण कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाओं का प्रमोटर लगभग 86 लाख शेयर बेचने का होगा। इसका IPO भी ऑफर फॉर सेल होगा।

मेडल्पस हेल्थ सर्विसेज

आइपीओ के जरिए मेडल्पस हेल्थ सर्विसेज करीब 1638.71 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्लान बना रही है। इसमें न्यू शेय करीब 600 करोड़ जारी किए जा सकते हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स और शेयर होल्डर के ओर से 1038.71 कोरोड़ रुपये शेयर जारी किए जाएंगे।

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीजॉ

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के IPO में करीब 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि प्रमोर्टर्स की ओर से इसका आईपीओ भी 2.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा।

Tags

Next Story