iQOO Z7 5G: 64MP कैमरा, 8GB RAM वाला नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO Z7 5G launched in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के उप ब्रांड iQoo ने आज मंगलवार के दिन iQoo Z7 5G के लॉन्च के साथ भारत में अपनी स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया। स्मार्टफोन अब देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। iQoo Z7 5G डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट, एक AMOLED पैनल, 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और बहुत कुछ हैं।
iQOO Z7 5G की भारत में कीमत
आईक्यू स्मार्टफोन को 17499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। iQOO Z7 5G दो वेरिएंट में आता है। बेस मॉडल में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है और यह 18999 रुपये की कीमत के साथ आता है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन का टॉप-एंड मॉडल 19999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने iQoo Z7 5G पर विशेष ऑफर्स का ऐलान किया है। इसमें HDFC और SBI बैंक कार्ड का यूज फोन पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।
iQOO Z7 5G की स्पेसिफिकेशन
नया स्मार्टफोन 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 90hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। iQOO Z7 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है। फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटचओएस 13 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में पैसिफ़िक नाइट और नॉर्वे ब्लू कलर वेरिएंट मिल जाते हैं।
Now that’s a #FullyLoaded summary of the all-new #iQOOZ7 5G made for the #FullyLoadedYou. What are you waiting for? Get it now!
— iQOO India (@IqooInd) March 21, 2023
Watch Here: https://t.co/dH59tPN7Iu
Know More: https://t.co/MtBG8XtPqk #iQOOZ7onAmazon https://t.co/aLn4VWNh2U
iQOO Z7 5G का कैमरा और बैटरी
आईक्यू 5जी फोन में एक डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। iQOO Z7 5G में 4500mAh की बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS