IRCTC ने की लग्जरी गोल्डन चैरियट की शुरुआत, जानिए रूट से लेकर इसकी सुविधा और किराया

IRCTC ने की लग्जरी गोल्डन चैरियट की शुरुआत, जानिए रूट से लेकर इसकी सुविधा और किराया
X
बेंगलुरु से शुरू होकर गोवा तक जाएगी यह लग्जरी ट्रेन। स्पेशल टूर पैकेज के साथ बेहतरीन है सभी सुविधाएं।

IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने 14 मार्च से एक बेहतरीन ट्रेन शुरू की है। इसका संचालन खुद आईआरसीटीसी कर रही है। इसका संचालन पिछले साल कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम KSTDC ने पैसेंजरों की कमी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर इस ट्रेन की शुरुआत हुई है। इस बार ट्रेन के संचालन KSTDC की जगह पर IRCTC सी करेगी। ट्रेन एक या दो नहीं बल्कि साउथ के कनार्टक से लेकर गोवा और बेंगलुरु के रूट पर चलेगी। इसमें टिकट की बुकिंग ऑनलाइन साइट से की जा सकेगी।

इन रूट्स पर चलेगी Golden Chariot

भारतीय गोल्डन चैरियट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। यह ट्रेन बेंगलुरु से लेकर गोवा तक जाएगी। अगर आप भी इसमें सफर करना चाहते हैं तो बता दें कि यह फिलहाल बेंगलुरु से शुरू होकर तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और गोवा जाएगी। यहां से बेंगलुरु वापस लौटेगी। इस लग्जरी ट्रेन की टिकट बुकिंग ऑफ लाइन नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करना पडेगा।

गोल्डन चैरियट में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

जानकारी के अनुसार, लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट की सभी सुविधाएं बेहतरीन है। इसमें गद्दीदार फर्नीचर से लेकर रेनोवेटेड कमरे, नई लिनन, कटलरी और बाथरूम बनाये है। इतना ही नहीं इस लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई से लेकर स्मार्ट टीवी तक की सुविधा हे। इसके अलावा, ट्रेन में सीसीटीवी और आग से बचाव जैसी सुरक्षा सुविधाओं से भी अपग्रेड किया गया है। वहीं ट्रेन में मिलने वाले खाने की बात करें तो उसका मेन्यू भी एक दम बेहतरीन है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है।

2008 में शुरू हुई थी यह लग्जरी ट्रेन

दरअसल इस लग्जरी ट्रेन की शुरुआत आज से 12 साल पूर्व 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम ने की थी, लेकिन शुरू करने के कुछ समय बाद ही इस ट्रेन का संचालन से लेकर प्रबंधन और विपणन आईआरसीटीसी को दे दिया गया था। इसमें उन सभी चीजों का ध्यान रखा गया जो जहाज में मिलती है। साथ ही यात्रा में शामिल सभी स्थलों के लिए प्रवेश शुल्क और गाइड की लागत शामिल की गई। इसमें टूर पैकेज के लिए डीलक्स केबिन का किराया 320 से लेकर सिंगल के लिए 130 रुपये रखा गया। यात्रा की कीमत 240 से लेकर 100 रुपये रखी गई है।

Tags

Next Story